अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल चालक की मौत
जबलपुर :एक चार पहिया वाहन सड़क किनारे बाइक लगा रहे युवक को टक्कर मारते हुए निकल गया घटना में मौके पर ही युवक की मौत हो गई ।
चालक की मौके पर ही मौत
मामला कटंगी थाना अंतर्गत कुसली का है, पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना कटंगी मे दिनांक 27-7-24 की शाम कुसली राजपूत ढाबा के सामने एक्सीडेण्ट होने की सूचना पर पहुॅची पुलिस को दिनेश ठाकुर (गोंड़) उम्र 26 वषर् निवासी ग्राम खिरिया थाना पनागर ने बताया कि मजदूरी करता है दिनंाक 27-7-24 को मोहल्ल्ेा के वकील बसोर उम्र 30 वषर् के साथ वकील बसोर की मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन जे 0849 से कटंगी से अपने घर ग्राम खिरिया जा रहा था। मौटर सायकल वकील चला रहा था वह पीछे बैठा था शाम लगभग 6-15 बजे राजपूत ढाबा ग्राम कुसली में पहुॅचे बारिश होने लगी तो मोटर सायकल को रोड़ किनारे लगाने के लिये वह उतर गया वकील मोटर सायकिल किनारे लगा रहा था तभी जबलपुर तरफ से आ रही अज्ञात फोर व्हीलर वाहन के चालक ने तेज गति लापरवाही से चलाते हुये हमारी मोटर सायकल में टक्कर मार दिया जिससे वकील रौड़ से बाहर उचट कर गिर गया एवं मोटर सायकल फिकने से उसे दाहिने पैर में चोट आयी आसपास के लोग आ गये एक्सीडेण्ट करने वाला वाहन तेज गति से वहां से भाग गया वह नम्बर नहंीं देख पाया, वकील को उठाकर देखा सिर एवं ठुड्डी के नीचे चोट थी वकील बसोर की मौके पर मृत्यु हो गयी है।वहीँ पुलिस ने पंचनामा कायर्वाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये एक अज्ञात फोर व्हीलर वाहन के चालक के विरूद्ध धारा 281, 125 ए, 106 ए बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।