मच्छरों का प्रकोप:लोगों के कान में गाना गा रहे मच्छर जंग खा रही फागिंग मशीन

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर /सिहोरा : शहर में अचानक मच्छर बढ़ गए हैं। दिन हो या रात मच्छर की भिनभिनाहट से लोग हलाक़ान हैं। तथा मच्छरों से निजात दिलाने के लिये नगर की पालक संस्था से गुहार लगा रहे है परंतु नगर पालिका को लोगों की इस गुहार से कोई सरोकार नही है ।तापमान के बढ़ने के साथ-साथ इन दिनों नगर के हर 18 वार्डों में मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगा है स्थिति यह बन गई है कि मच्छर 24 घंटे भिनभिनाते हुए लोगो को प्रभावित कर रही है। इन मच्छरों के चलते शहर के सभी वर्ग हलाकान है और जद्दोजहद करते हुए बाजार में आए विभिन्न उत्पाद से निजात पाने की जुगत कर रहे हैं परंतु उनकी यह उपाय भी इन मच्छरों के सामने ज्यादा देर टिक नहीं पा रही है।

जंग खा रहीं फागिंग मशीन

वही नगर पालिका प्रशासन द्वारा मच्छरों से निजात दिलाने के लिए फागिंग मशीन एवं दवा छिडकाव नहीं कराए जाने से लोगों में भारी नाराज़गी नजर देखी जा रही है। विदित हो कि लाखो रुपये का फंड खर्च कर फागिंग मशीन ख़रीदी गई थी। जो अब केवल नगर पालिका परिसर की शोभा बढ़ा रही है। मच्छरों का प्रकोप अब शहरवासियों के लिए बड़ी समस्या बनती जा रही है जिस से निजात दिलाए जाने की मांग की मांग हर वर्ग करने लगे हैं।ज्ञात हो पूर्व में नगर पालिका द्वारा मुख्य मार्गों पर बड़ी फॉगिंग मशीन एवं नगर की आंतरिक गलियों में दो पहिया वाहन पर सुसज्जित फागिंग मशीन के माध्यम से मच्छरों से निजात दिलाने की कवायत की जाती थी। विडंबना यह है कि इसका उपयोग कुछ दिन होने के बाद बंद कर दिया गया। वर्तमान में यह मशीन निगम परिसर के वाहन बाड़े की शोभा बढ़ा रही है। बताया जा रहा कि कुछ मशीनें खराब भी हो चुकी है।

 


इस ख़बर को शेयर करें