प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह ने मझगवा फाटक स्कूल में छात्रों के साथ पंगत में बैठकर किया मध्यान्ह भोजन

इस ख़बर को शेयर करें

 

कटनी – प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने शासकीय माध्यमिक शाला मझगवा फाटक स्कूल में पहुंच कर पंगत में बैठकर प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत मध्यान्ह भोजन के तहत स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित विशेष भोज में शामिल हुए। इस दौरान विधायक मुड़वारा श्री संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल , कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री दीपक टंडन सोनी मौजूद रहे।

भोजन मंत्र का वाचन

प्रभारी मंत्री, विधायक,कलेक्टर श्री यादव, एस पी श्री अभिजीत कुमार रंजन, डी एफ ओ श्री गौरव शर्मा और जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत सहित सभी छात्रों ने कक्षा छठवीं के छात्र अरुण चौधरी के नेतृत्व में भोजन मंत्र का वाचन किया और लजीज व्यंजनों का विशेष भोज किया।छात्रों को विशेष भोज में पूड़ी, आलू- छोले की मसालेदार सब्जी, भिंडी की सूखी सब्जी, पुलाव, अचार, पापड़,सलाद , कढ़ी,खीर, मगज का लड्डू, सांची का पेड़ा परोसा गया, जिसका छात्रों ने स्वरूचि से जायका लिया।

*खूब मन लगाकर पढ़ने की दी सीख*

विशेष भोज के बाद प्रभारी मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने छात्रों से संवाद किया। उनके गांवों का नाम और समस्याएं पूंछी।जिस पर छात्रों ने अच्छी पढ़ाई होने की बात बताई और कहा कि उन्हें पुस्तकें मिल गई हैं। उन्हें कोई समस्या नहीं है। मंत्री श्री सिंह ने छात्रों से खूब मन लगाकर पढ़ने और छात्रों को पढ़ाई में कठोर परिश्रम करने की सीख दी।इस मौके पर विधायक मुड़वारा श्री संदीप जायसवाल और कलेक्टर श्री यादव भी उपस्थित रहे।

*प्रभारी मंत्री ने भोजन को सराहा*

माध्यमिक शाला मझगवा फाटक में खानें को मिले भोजन के स्वाद और गुणवत्ता की प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने सराहना की। यहां मध्यान्ह भोजन बनाने का कार्य लक्ष्मी स्व -सहायता समूह की महिला सदस्यों द्वारा किया जाता है। श्री सिंह ने समूह की महिला सदस्यों से भेंट कर स्वादिष्ट भोजन की सराहना की। इस दौरान समूह सदस्य प्रेम बाई , रामप्यारी और शिल्पा पाल आदि मौजूद रहीं।

कलेक्टर श्री यादव ने लगाया पौधा 

प्रभारी मंत्री श्री सिंह, विधायक श्री जायसवाल और कलेक्टर श्री यादव ने स्कूल परिसर में पौधारोपण किया। प्रभारी मंत्री एवं कलेक्टर श्री यादव ने यहां पाम का पौधा लगाया। इस दौरान एस डी एम प्रदीप कुमार मिश्रा, तहसीलदार बी के मिश्रा व मप्र जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक बालमुकुंद मिश्रा , डीईओ पी पी सिंह, डी पी सी के के डेहरिया, ए डी पी सी अभय जैन भी मौजूद रहे!


इस ख़बर को शेयर करें