मूल्यांकन कार्य में लापरवाही बरतने पर गणित के शिक्षक को दो वेतन वृद्धि रोकने का दिया नोटिस

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर,जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी द्वारा आज मंगलवार को दको शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या गोकलपुर, शासकीय हाई स्कूल बालक गोकलपुर एवं शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल गणेशगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया ।शिक्षा के स्तर तथा परीक्षा परिणामों में सुधार लाने के उद्देश्य से किये गये निरीक्षण के दौरान श्री सोनी ने शासकीय हाई स्कूल बालक गोकलपुर में कक्षा दसवीं की गणित विषय की अर्धवार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का सही तरीके से मूल्यांकन न करने पर गणित विषय के माध्यमिक शिक्षक मदन गोपाल नेमा को दो वेतन वृद्धि रोकने संबंधी कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया ।
जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षकों को निर्देशित किया कि अर्धवार्षिक परीक्षा का मूल्यांकन कार्य गंभीरतापूर्वक करें । परीक्षा परिणाम में सुधार लाने हेतु कार्य योजना बनाकर कार्य करें । शिक्षक पूरे समय विद्यालयों उपस्थित रहे शतप्रतिशत विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाये एवं विद्यालयवार कार्ययोजना अनुसार अध्यापन कराया जाये । उन्होंने शिक्षकों को शेष रह गया पाठ्यक्रम अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश देते हुये कहा कि स्कूलों में अतिरिक्त कक्षाओं, कालखंडो का आयोजन किया जाये ।
श्री सोनी ने कहा कि सभी स्कूलों में पाठ्यक्रमानुसार दिनांकवार विषयवार कार्ययोजना अनिवार्य रूप से लगी हो । आगामी दिवसो उपरोक्त बिंदुओं में किए गए प्रयासों, अकादमिक स्तर , परिणामों निरंतर समीक्षा की जाएगी । संतोषजनक परिणाम प्राप्त न होने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


इस ख़बर को शेयर करें