खेत मे खेला जा रहा था जुआ,7 जुआड़ियों से डेढ़ लाख रुपये जप्त

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर ;मकान के पीछे खेत मे जुआ खेल रहे 7 जुआड़ियों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने डेढ़ लाख रुपये जप्त किये हैं,गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक  आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सोनाली दुबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम के मार्ग निर्देशन में थाना पनागर पुलिस द्वारा 7 जुआडियो को जुआ हुये रंगे हाथ पकडते हुये 1 लाख 55 हजार 550 रूपये जप्त किये गये है।

ये है पूरा मामला 

मामला पनागर थाना क्षेत्र का है थाना प्रभारी पनागर अजय बहादुर सिंह ने बताया कि दिनॉक 2-2-2024 को रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि बरझाई रोड खेत में कुछ लोग रूपयों की हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां अभय पटैल के मकान के पीछे खेत में कुछ जुआरी बल्व की रोशनी में ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते दिखे जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम क्रमशः मुकेश खत्री उम्र 32 वर्ष निवासी प्रेमनगर मदनमहल थाना गढ़ा, बलराम सिंह राजपूत उम्र 32 वर्ष निवासी देवनगर बुढ़ागर थाना गोसलपुर, इंदल सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम घाना थाना खम्हरिया, सौरभ पटेैल उम्र 54 वर्ष निवासी ग्राम दौजिया गुलैंदा थाना पनागर, मनोज पटैल उम्र 43 वर्ष निवासी राजीवगांधी नगर चेरीताल थाना लार्डगंज, देवेन्द्र राय उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम ललपुर थाना भेड़ाघाट, बालमुकुन्द चौबे उम्र 53 वर्ष निवासी ग्राम हृदयपुर जबलपुर नाका चौकी थाना दमोह देहात जिला दमोह बताये, जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते एंव 1 लाख 55 हजार 550 रूपये जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* जुआरियों केा पकड़ने में उप निरीक्षक मयंक यादव, सहायक उप निरीक्षक अजय मिश्रा, आरक्षक देशपाल, नरेन्द्र पाटिल, जयप्रकाश, अनुपम, दीपक सिंह की सराहनीय भूमिका रही।


इस ख़बर को शेयर करें