हर्षण योग मैं मनाई जाएगी विवाह पंचमी ,धूमधाम से मनेगा श्रीराम-जानकी विवाह

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी/ स्लीमनाबाद (सुग्रीव यादव ); मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को विवाह पंचमी मनाई जाती है।इसी दिन मिथिला में सीता स्वयंवर जीतकर भगवान श्रीराम ने माता जानकी से विवाह किया था। इस बार विवाह पंचमी 17 दिसम्बर रविवार को पड़ेगी। इस दिन शुभफलदायक हर्षण योग बन रहा है। इस शुभ अवसर पर मंदिरों में श्रीराम और माता सीता की विशेष पूजा होगी।स्लीमनाबाद स्थित सिंहवाहिनी मंदिर मे विवाह पंचमी पर भव्य आयोजन होगा।
। इस बार भी मंदिर से भगवान श्रीराम की बारात निकालकर प्रभु राम और मां सीता के विवाह की परंपरा निभाई जाएगी। इसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।
इसके अलावा कौड़िया स्थित श्रीराम-जानकी मंदिर व खिरहनी स्थित जगदीश धाम मैं आयोजन होगा।

बन रहे शुभ संयोग-
पंडित दिलीप पौराणिक ने बताया कि विवाह पंचमी के दिन हर्षण योग बन रहा है।इस योग को अत्यंत शुभ माना जाता है। मान्यतानुसार हर्षण योग में राम और माता सीता की पूजा करने से कई गुना अधिक शुभ फल की प्राप्ति होती है। हर्षण योग 17 दिसम्बर को रात 12 बजकर 35 मिनट तक रहेगा।
मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 17 दिसंबर को संध्याकाल 5 बजकर 53 मिनिट पर समाप्त होगी। सनातन धर्म में सूर्योदय के बाद उदयातिथि की गणना की जाती है। इसलिए उदयातिथि के अनुसार 17 दिसंबर को विवाह पंचमी मनाई जाएगी।


इस ख़बर को शेयर करें