मझगवां में ट्रेक्टर की टक्कर से 5 साल के मासूम की मौत,तिलवारा में कार का कोहराम एक की हालत गम्भीर

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :मझगवां थाना क्षेत्र में ट्रेक्टर की टक्कर से एक 5 साल के मासूम की मौत हो गई वहीं तिलवारा थाना क्षेत्र में बेलगाम कार दुकान में जा घुसी घटना में दुकान संचालक को गम्भीर चोटें आई है।

पहला मामला 

एक बेलगाम टैक्टर मासूम को कुचलते हुए निकल गया घटना में मोके पर ही 05 वषिर्य बालक की मौत हो गई ।पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना मझगवां में दिनंाक 14-12-23 की शाम ग्राम छनगवां के पास एक्सीडेण्ट होने की सूचना पर पहुॅची पुलिस को कृष्णकुमार लोधी उम्र 44 वषर् निवासी ग्राम छनगवंा ने बताया कि वह खेती किसानी करता है दिनंाक 14-12-23 को उसके छोटे भाई राजेश लोधी का लड़का रचित लोधी उम्र 05 वषर् आंगनवाड़ी स्कूल छनगवां आया था तथा आंगनवाड़ी से घर जा रहा था दोपहर लगभग 3-15 बजे जैसे ही रचित लोधी रामस्वरूप लोधी के दुकान के सामने पहुॅचा तभी टेªक्टर क्रमांक एमपी 20 एए 6624 का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये आगे पीछे किया एवं पैदल आ रहे उसके भतीजे रचित लोधी को टक्कर मार दिया जिससे रचित लोधी रोड पर गिर गया तथा टेªक्टर का अगला चका रचित के ऊपर चढ़ गया जिससे रचित की मृत्यु हो गयी है। टेªक्टर चालक अपना टेªक्टर वहीं छोड़कर भाग गया। पर पंचनामा कायर्वाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये आरोपी टेªक्टर चालक के विरूद्ध धारा 279, 304 ए भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच सुरु कर दी है।
कार का कोहराम 
वहीँ तिलवारा में एक कार दुकान में जा घुसी घटना में दुकान संचालक को गम्भीर चोटें आई है, पुलिस के अनुसार थाना तिलवारा मे दिनंाक 15-12-23 को भोला उफर् पुन्नू राजपूत उम्र 48 वषर् निवासी ग्राम सगड़ा ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह गाडर् सुपरवाईजरी का काम करता है उसकी सगड़ा तिराहा पर नास्ता की दुकान है आज सुवह लगभग 5-45 बजे वह प्रमोद चाय वाले के पास चाय पी रहा था सगड़ा तिराहा पर दुकान श्याम बैरागी को किराये से दिया है जिसमे श्याम बैरागी संतोष बैरागी दुकान चलाते हैं सुवह दुकान पर संतोष बैरागी काम कर रहा था उसी समय लम्हेटा तरफ से आ रही कार क्रमांक एमपी 20 सीएल 9627 का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये सीधे दुकान में कार घुसा दिया जिससे दुकान में काम करने वाले संतोष बैरागी को हाथ पैर सिर में चोट आई दुकान का काउण्टर चूल्हा दुकान में रखा अन्य सामान टूट फूट गया , सुवह का बना नास्ता गिर गया  जिससे काफी नुकसान हुआ है सतोष केा उपचार हेतु 108 एम्बुलेंस से मेडिक्ल काॅलेज भिजवाया है।वहीं पुलिस ने रिपोटर् पर धारा 279, 337 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच सुरु कर दी है।

 


इस ख़बर को शेयर करें