जिले में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया मध्यप्रदेश स्थापना दिवस

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव कटनी – मध्यप्रदेश का 69वां स्थापना दिवस रविवार को कटनी जिले में हर्षाेल्लास के वातावरण में उत्साहपूर्वक मनाया गया। जिला मुख्यालय में बस स्टैंड स्थित नगर निगम ऑडिटोरियम में आयोजित मुख्य समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया । इसके साथ ही मध्यप्रदेश गान का गायन किया गया। इस मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति और प्रदेश की विविधता और विशेषता को प्रदर्शित करते अनेक रंगारंग, मनमोहक,सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये।

स्थापना दिवस के मुख्य समारोह के अवसर पर विधायक मुड़वारा श्री संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल ,जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत, अपर कलेक्टर साधना परस्ते,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहेरिया,भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, संयुक्त कलेक्टर निधि सिंह गोहल, डिप्टी कलेक्टर विवेक गुप्ता ,एसडीएम प्रदीप कुमार मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, आयुक्त नगर निगम नीलेश दुबे सहित अन्य जिलास्तरीय विभाग प्रमुख अधिकारी और छात्र-छात्रायें बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

समारोह के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में संस्कार भारती जबलपुर के कलाकारों द्वारा जल संरक्षण की जागरूकता नृत्य – नाटिका रहिमन पानी राखिए बिन पानी सब सून……… की प्रस्तुति के माध्यम से जल का अपव्यय रोकनें एवं इसका संरक्षण करनें का संदेश दिया गया। तो वहीं बुंदेलखंड की माटी की तरोताजा याद दिलाती बुंदेली लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुति ने समां बांध दिया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर.के.अठ्या द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत …. हम उस देश के वासी हैं जिस देश में गंगा बहती है…………. नें उपस्थित जनों को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया। वहीं स्वास्थ्य विभाग के श्री रामनारायण सरावगी द्वारा … मानवता की बगिया का फूल खिलाना है, मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस मनाना है … मनमोहक कविता की सुरमयी प्रस्तुति दी।

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की अगली श्रृंखला में संस्कार भारती स्कूल की छात्रा शुभि सेन द्वारा शिव तांडव पर आधारित नृत्य तथा कार्यक्रम के अंत में संस्कार भारती जबलपुर के कलाकरों की शानदार राई नृत्य की प्रस्तुति नें उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

कार्यक्रम के अंत में विधायक मुड़वारा श्री संदीप जायसवाल एवं उपस्थित जनों द्वारा कटनी सेवा समिति के वालेंटियर हितेन्द्र सोनी, सहित संस्कार भारती जबलपुर के समस्त कलाकारों एवं महिला बाल विकास की रंगोली की विजेता प्रतिभागी कुमारी वैष्णवी कोरी, शिवानी कोरी एवं शिवानी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। ऑडिटोरिया में आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम के अवसर पर हस्तनिर्मित उत्पादों के स्टॉल भी लगाए गए थे।कार्यक्रम के दौरान डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी, डॉक्टर चित्रा प्रभात, वन श्री कुर्बेती, जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी सिंह, पूर्व नगर निगम अध्यक्ष सत्यनारायण् अग्रहरी, जनपद बहोरीबंद से लालकमल बंसल ,जिला पंचायत से अजय गौंटिया, मेयर इन काउंसिल सदस्य डॉ रमेश सोनी, शिब्बू साहू, पार्षद गोविंद चावला सहित अन्य जनप्रतिनिधि, उपायुक्त पवन अहिरवार, जागेश्वर पाठक एवं अन्य जिला अधिकारी -कर्मचारी, गणमान्य नागरिक, छात्र -छात्राओं की मौजूदगी रही।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें