खुले मैं धड़ल्ले से हो रहा मास का विक्रय, मुख्यमंत्री के आदेश का पालन करवाने अफसर नही दिखा रहे तवज्जो

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी/स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव ); तहसील मुख्यालय स्लीमनाबाद में खुलेआम मांस-मछली बिक रही है।
साथ ही शुक्रवार को तो जब स्लीमनाबाद का साप्ताहिक बाजार का दिन था तो बहोरीबंद मार्ग पर खुलेआम धड़ल्ले से मास-मछली का बाजार लगा हुआ था।धूल, कचरा के बीच मांस बेचा जा रहा था।इन मांस-मछली विक्रय करने वाले व्यापारियों को तनिक भी डर प्रशासनिक कारवाई का नही दिखा ।जबकि प्रदेश मे नए मुख्यमंत्री बनते ही डॉ मोहन यादव ने खुले मैं मांस विक्रय पर रोक लगाने के आदेश दिए है।
लेकिन प्रदेश सरकार के खुले में मांस के विक्रय पर रोक लगाने के वाबजूद भी स्लीमनाबाद मैं खुले मैं मांस विक्रय धड़ल्ले से हो रहा है।मुख्यमंत्री के आदेश का पालन करवाने प्रशासनिक अफसर भी बहोरीबंद विकासखण्ड क्षेत्र मे रुचि नही दिखा रहे है।जिसका आलम यह है कि आदेश हुए तीन दिन हो गए है प्रशासनिक अफसर अब तक इन मास विक्रय दुकानों तक नही पहुँच सके।इसके अलावा बहोरीबंद विकासखण्ड क्षेत्र के स्लीमनाबाद, बहोरीबंद व बाकल मैं मांस की ज्यादातर दुकान अवैध तरीके से संचालित हो रही हैं।

धूल-गंदगी के बीच विक्रय-
सड़कों के किनारे धूल-गंदगी के बीच फुटपाथ पर और मालवाहक वाहनों में अवैध तरीके से मांस की दुकान लग रही हैं। कई जगह तो खुले में मांस को इस प्रकार रखा जा रहा है कि क्षेत्र से आवाजाही के दौरान राहगीरों को असुविधा का भी सामना करना पड़ता है।

इनका कहना है- प्रदीप मिश्रा एसडीएम बहोरीबंद

प्रदेश सरकार के निर्णय के बाद खुले में मांस की दुकान संचालित करने वालों चिन्हित किया जाएगा।
इसको लेकर मास विक्रय व्यापारियों की बैठक ली जा रही है व समझाइश दी जा रही है कि खुले में मांस का विक्रय न करें। नियम तोड़ने पर जब्ती से लेकर जुर्मान की कार्रवाई की जाएगी।


इस ख़बर को शेयर करें