19 प्रकार की योजनाओ का ग्रामीणों को मिलेगा लाभ

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी/स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव ): ग्रामीण अंचलो में योजनाओं से वंचित लोगों को लाभान्वित करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की जा रही है। 18 दिसंबर से शुरू होकर 26 जनवरी तक चलने वाली इस यात्रा में ग्रामीण अंचल के लोगों को 19 योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।बहोरीबंद विकासखण्ड मैं यात्रा को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारी की जा रही है।शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय बहोरीबंद मैं यात्रा को लेकर बैठक आयोजित की गई।
जिसमे एसडीएम प्रदीप मिश्रा ने विकासखण्ड अधिकारियों को यात्रा संबंध के बारे मे जानकारियां दी।
जिसमे एसडीएम ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा मैं जागरूकता रथ भ्रमण करेगा। वाहन के जरिए प्रधानमंत्री का संदेश दिया जाएगा। इसके अलावा केंद्र व राज्य की प्रमुख योजनाओं से अवगत कराया जाएगा।
इसके अलावा अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। साथ ही योजनाओं का लाभ देने के लिए आवेदन प्राप्त किया जाएगा।
यात्रा का प्रमुख उद्देश्य यह है कि योजनाओं से वंचित व्यक्ति तक पहुंचना, हितग्राहियों की समस्या का समाधान करना
– लाभार्थियों से उनका अनुभव साझा करना, संभावित लाभार्थियों का चयन किया जाना।यात्रा के जरिये योजनाओ पर आधरित फ़िल्म का प्रदर्शन ,धरती कहे पुकार के कार्यक्रम का आयोजन,प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व पुरुस्कार वितरण के साथ महिलाओं व पुरुषों मैं हितलाभ वितरण होगा।
एसडीएम ने यात्रा नोडल अधिकारी जनपद सीईओ अभिषेक कुमार को निर्देशित किया कि यात्रा विकासखण्ड की सभी
ग्राम पंचायतो मैं पहुँचे यह उद्देश्य हो।जिसमे जनपद सीईओ ने अवगत कराया कि यात्रा के लिए सेक्टर प्रभारी व सहायक प्रभारी बना दिए गए है।साथ ही सभी 79 ग्राम पंचायतों के सरपंच ,सचिवों व रोजगार सहायकों को निर्देशित किया गया है।इस दौरान परियोजना अधिकारी सतीश पटेल,कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पीयूष शुक्ला,एसडीओ विकल्प पटेल,विकासखण्ड प्रबंधक अजय पांडेय उपस्थित रहे।

 


इस ख़बर को शेयर करें