विद्यार्थियों की पढ़ाई स्तर प्रगति कम देख कलेक्टर ने जताई नाराजगी,लगाई फटकार

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी/स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव): जिले के कलेक्टर अविप्रसाद गुरुवार को बहोरीबंद विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर  ग्राम छपरा के हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचे ।जहाँ कक्षा दसवीं और बारहवीं के छात्रों से उनकी तैयारी के बारे में जानकारी ली। जिसमे  कुछ प्रश्नों के जवाब में केवल एक ही छात्रा ने जवाब दिया और बाकी  सभी छात्र -छात्रा ने कोई जवाब नहीं दिया। इसको लेकर कलेक्टर ने शिक्षक राजेश विश्वकर्मा को फटकार लगाई और कहा कि क्लास में एक बच्चे के पास होने से बात नहीं बनेगी , छात्रों पर और ध्यान दें और कड़ी मेहनत करने की जरूरत है।इसके बाद कलेक्टर खडरा मैं उद्यानिकी फसल सेट का निरीक्षण किया।जहां उद्यानिकी फसल सेट निरीक्षण पर कृषक शशांक से इस तकनीक से की गई खेती की जानकारी ली।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

किसान चौपाल लगाकर कलेक्टर कृषि कार्य की दी जानकारियां-

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

कलेक्टर अविप्रसाद देर रात ग्राम पंचायत सिमरापटी के आश्रित ग्राम कजरवारा पहुँचे।जहां आयोजित किसान चौपाल मैं किसानों से संवाद किया। चौपाल में कलेक्टर अविप्रसाद का भव्य स्वागत किया गया। कलेक्टर ने किसान चौपाल मैं किसानों से कृषि कार्य को लेकर जानकारियां दी।जिसमे कृषि को लाभ का धंधा बना,आमदनी कैसे दोगुनी की जा सकती है चर्चा।साथ ही यहां खाद- बीज की उपलब्धता की जानकारी ली।इस दौरान एसडीएम प्रदीप मिश्रा,तहसीलदार गौरव पांडेय,संदीप ठाकुर,नायब तहसीलदार मौसमी केवट,जिला शिक्षा अधिकारी पी पी सिंह,बीआरसी प्रशांत मिश्रा, सरपंच दिलीप वाजपेयी, नीरज गुप्ता,सचिव मनीष मिश्रा सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें