ब्रिटेन से 400 टन सोना वापस बुलाने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

इस ख़बर को शेयर करें

 

छिंदवाड़ा ब्यूरो: नोबेल पुरस्कार नॉमिनी सामाजिक कार्यकर्ता भगवानदीन साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर ब्रिटेन से 400 टन सोना वापस बुलाने की प्रार्थना की ।

सोने की चिड़िया हुआ करता था देश

पत्र में बताया कि हमारा देश पहले सोने की चिड़िया हुआ करता था । सन 1026 में महमूद गजनवी ,13 वी शताब्दी मेंअलाउद्दीन खिलजी , सन 1395 में जफर खान ने सोमनाथ मंदिर पर तोड़ फोड़ कर सैकड़ों टन सोना लूटकर ले गए । सन 1526 में मुगल साम्राज्य की शरुआत हुई । इसके बाद अंग्रेजों का शासन आया । इतिहासकारों और ऑक्समेन की रिपोर्ट अनुसार सन 1765 से 1938 के बीच अंग्रेजों ने 400 टन सोना ब्रिटेन ले गए । सन 1026 से लेकर 1938 तक विदेशी आक्रांताओं ने देश को खूब लुटा । 1947 में हम आजाद हुए । पर लूट का क्रम जारी रहा । हमारे माननीयों ने लगभग 37 लाख करोड़ रुपये स्विस बैंक में रख दिये ।जिसे हम कालाधन कहते हैं । सन 2014 में इसी कालाधन के नाम पर NDA की सरकार सत्ता में आई । सभी भारतीयों को 15 – 15 लाख रुपए देने का लालच दिया गया । सत्तारूढ़ सरकार कालाधन तो वापस नही लाई । पर NDA की वर्तमान सरकार ने विश्व पटल पर बहुत बढ़िया काम किया है आम लोग खुश है । जो 400 टन सोना अंग्रेज लूटकर ले गए उसे वापस लाया जा सकता है । अंतर्राष्ट्रीय नियम अनुसार सोना ( खजाना ) राष्ट्रीय सम्पत्ति के अंतर्गत आता है । इसे स्थानांतरित नही किया जा सकता । द्वितीय विश्व युद्ध के समय ब्रिटेन भुखमरी का शिकार हो गया था । वहां के हालात बहुत दयनीय थे । हमारे संसाधनों के कारण ब्रिटेन के लोग जिंदा हैं ।400 टन सोने के लिए अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में याचिका लगाई जा सकती है । यह न्यायालय नीदरलैंड में है । देश में लगभग 2*.68 लाख ग्राम पंचायत है। इनके विकास में काम आ सकता है । सत्तारूढ़ सरकार राजनीतिक गुना भाग के लिए ऐसा नहीं करेगी । पर अप्रत्यक्ष रूप से देशहित में हमारी मदद करे जिससे अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में याचिका दर्ज हो सके । सबसे ज्यादा अत्यचार अग्रेजो ने किया 1857 कि क्रांति में 8 लाख से अधिक लोग शहीद हुए । पूरे अग्रेजो के शासन काल मे करोड़ो लोग शहीद हुए है । हमारी सनातन संस्कृति को शिक्षा प्रणाली को भी यही लोग बर्बाद किये । यही हमारे क्रांतिकरियो को वास्तविक श्रद्धांजलि भी होगी और जिससे स्वास्थ्य ,शिक्षा और रोजगार की समस्या हल हो जाएगी और भारत सुपर पावर ( विश्व गुरु ) भी बन जायेगा ।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें