सारे काम छोड़ दो,सबसे पहले वोट दो, पिंक वाहन रैली निकाल दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
कटनी/स्लीमनाबाद (सुग्रीव यादव ): खजुराहो संसदीय सीट के लिए 26 अप्रैल को मतदान होना है।मतदान दिन का समय नजदीक आते ही मतदाता जागरूकता को लेकर स्वीप अभियान के तहत गतिविधियां भी बहोरीबंद विकासखंड मै तेज कर दी गई।सोमवार को जनपद पंचायत कार्यालय बहोरीबंद मैं पंचायत विभाग के द्वारा पिंक वाहन रैली का आयोजन किया गया।पिंक वाहन रैली को जनपद सीईओ अभिषेक कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।पिंक वाहन रैली मैं महिला कर्मचारी गुलाबी परिधान पहने नजर आई।पिंक वाहन रैली ने समूचे बहोरीबंद नगर का भ्रमण करते हुए गलियों गलियों से गुजरते हुए मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।वाहन रैली से सारे काम छोड़ दो,सबसे पहले वोट दो।बूढ़े हो या जवान सभी करें मतदान जैसे नारे लगाए गए।
स्वीप अभियान प्रभारी अखिलेश वर्मा के द्वारा बहोरीबंद बस स्टेंड मैं लोकतंत्र के महायज्ञ मैं आहुति देने का संकल्प दिलाया।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इधर
ग्राम पंचायत पड़वार मैं आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
नवांकुर जनचेतना समाज सेवा समिति के द्वारा स्लीमनाबाद तहसील की ग्राम पंचायत पड़वार मैं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमे बीएसडब्ल्यू/एमएसडब्ल्यू के छात्रों एवम शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।रैली के गांव भ्रमण के दौरान सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो,
उम्र 18 पूरी है ,वोट डालना जरूरी है, व्यापारी मजदूर किसान,समय निकाल करे मतदान के साथ ग्रामीण जनों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।
इस दौरान सरपंच उर्मिला विश्वकर्मा, सेक्टर प्रभारी सरजू प्रसाद श्रीवास, सचिव मनोहर पटैल, रोजगार सहायक नीलेश तिवारी ,उमेश प्रसाद ,ऊषा सिंह राजपूत, कमलेश विश्वकर्मा, संजय दुबे, संदीप सोनी, सुरेंद्र विस्वकर्मा, शिव मंगल,आदि ग्रामीण जनो की उपस्थिति रही।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।