यज्ञ और कथा_पुराण के लिए विशेष लाभदाई है खरमास, स्लीमनाबाद तहसील क्षेत्र मै जगह _जगह चल रहा यज्ञ और कथा पुराण
स्लीमनाबाद_ खरमास का आगाज 14 मार्च से हो गया है जो 13 अप्रैल तक चलेगा।खरमास मैं सनातन धर्म के सोलह संस्कारों सहित संपत्ति,वाहन क्रय और नए कार्य शुरू करने की मनाही ।लेकिन इस खरमास मैं भी भगवान कृष्ण और शंकर की आराधना जारी रहेगी।क्योंकि फाल्गुन मास मैं भगवान श्रीकृष्ण और शिव पूजन का विशेष महत्व है।
खरमास मैं कथा _पुराण,यज्ञ_हवन व अन्य धार्मिक कार्य वर्जित नही है।उक्त उद्गार ग्राम पंचायत निमास मैं चल रहे श्रीविष्णु महायज्ञ मैं छठे दिवस कथा वाचक पंडित संदीप शर्मा ने कही।उन्होंने कहा कि खरमास में भागवत कथा वाचन-श्रवण, ध्यान, मंत्र जाप, पूजा-पाठ , शिव पूजन, धार्मिक अनुष्ठान, दान और पवित्र नदियों में स्नान का विशेष महत्व है। इस माह में किए गए धर्म-कर्म से मानसिक अशांति दूर हो सकती है।साथ ही खरमास में शादी-विवाह करने से दाम्पत्य जीवन में सुख नहीं रहता। उपनयन संस्कार, अन्नप्रासन सहित अन्य संस्कार भी नहीं होते।किंतु खरमास में व्रत, तप, ध्यान,पूजन, अनुष्ठान, हवन,यज्ञ व अन्य धार्मिक गतिविधियां पुण्यकारी मानी जाती हैं।यह साल का पहला खरमास है।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
श्री कृष्ण-रुक्मणि विवाहोत्सव मैं झूमे श्रद्धालु_
श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिन मंगलवार को कथा में श्रीकृष्ण रुक्मणी विवाह का आयोजन हुआ। जिसे बड़े धूमधाम से मनाया गया।कथा वाचक ने कहा कि भगवान कृष्ण ने 16 हजार कन्याओं से विवाह कर उनके साथ सुखमय जीवन बिताया। भगवान श्रीकृष्ण रुकमणी के विवाह की झांकी ने सभी को खूब आनंदित किया। भागवत कथा के छठवें दिन कथा स्थल पर रूकमणी विवाह के आयोजन ने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। श्रीकृष्ण रुक्मणी की वरमाला पर जमकर फूलों की बरसात हुई। कथावाचक ने भागवत कथा के महत्व को बताते हुए कहा कि जो भक्त प्रेमी कृष्ण रुक्मणी के विवाह उत्सव में शामिल होते हैं उनकी वैवाहिक समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाती है।
रुक्मणी विवाह महोत्सव प्रसंग पर व्याख्यान करते हुए उन्होंने कहा कि रुक्मणी के भाई उनका विवाह शिशुपाल के साथ सुनिश्चित किया था।लेकिन रुक्मणी ने संकल्प लिया था कि वह शिशुपाल को नहीं केवल गोपाल को पति के रूप में वरण करेंगे।सायकालीन आरती कर कथा को विश्राम दिया गया।
इस दौरान बडी संख्या मे श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।स्लीमनाबाद तहसील क्षेत्र मै जगह जगह हो रहे आयोजन_
खरमास मैं स्लीमनाबाद तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांवों मैं कथा _पुराण,यज्ञ_हवन का कार्यक्रम चल रहा है।जहां श्रद्धालु पहुंचकर धर्म लाभ अर्जित कर रहे है ।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।