बेटी को मत समझो भार,बेटी है जीवन का आधार

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमनाबाद- स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय स्लीमनाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तहत स्वयं सेवकों के द्वारा ग्राम पंचायत भेड़ा मैं सात दिवसीय विशेष शिविर चलाया जा रहा है।शिविर के दूसरे दिवस मंगलवार को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व जन स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमे स्वयं सेवकों के द्वारा नुक्कड़ नाटक से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को लेकर जागरूक किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ रंजना वर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमें बेटियों को भार नहीं मानना है क्योंकि आज महिलाएं जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही हैं। हमारी प्राचीन भारतीय संस्कृति भी यही कहती है कि  ‘यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमंते तत्र देवता।इस अवसर पर स्वयंसेवकों को कहा कि जिंदगी में कामयाबी के लिए आत्मविश्वास एवं लक्ष्य का निर्धारण का बहुत बड़ा योगदान होता है।वही डॉ शैलेंद्र जाट ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों का  सर्वांगीण  विकास करना है।विद्यार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमों में बढ़ -चढ़कर भाग लेना चाहिए । वही डॉ शैलेंद्र जाट ने स्वच्छता के बारे में विस्तार से बतलाया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक क्रिया है जिससे हमारा शरीर, दिमाग, कपड़े, घर, आस पास और कार्यक्षेत्र साफ और स्वच्छ रहते है उन्होनें कहा कि हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिये साफ  सफाई बेहद जरुरी है इसलिए स्वयंसेवकों को चाहिए की वो अपने आस पास के क्षेत्रों में लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करे क्योंकि सफाई सामाजिक और बौद्धिक स्वास्थ्य के लिये बहुत जरुरी है।वही महिलाओं के अधिकारों संबंधी जागरूकता एवं बेटी बचाओ- बेटी पढाओ रैली निकाली गई व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर ‘बेटी को मत समझो भार, बेटी है जीवन का आधार’, ‘बेटी बचाने का करो इरादा,अभी से दो हमें यह वादा’ जैसे नारों के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को बेटी बचाने के प्रति जागरूक किया गया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

 


इस ख़बर को शेयर करें