सिहोरा में युवक की मोटरसाइकिल में पहले मारी टक्कर फिर गाली और मारपीट
जबलपुर :सिहोरा में युवक के साथ गुंडई करते हुए आरोपी ने पहले मोटरसाइकिल से टक्कर मार दी और जब युवक सड़क के नीचे खेत मे गिर गया तो उसे गालीगलौच करते हुए मारपीट सुरु कर दी,
क्या है मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनंाक 17-3-24 की रात लगभग 10-45 बजे भक्ति गोटिया उम्र 24 वषर् निवासी बरगी चक्की मंदिर के पास सिहोरा ने रिपोटर् दजर् कराई कि दिनंाक 17-3-24 की रात लगभग 8 बजे काम करके नकोड़ा माईन्स से अपने दोस्त विक्की कुशवाहा की मोटर सायकल से अपने घर ग्राम बरगी जा रहा था जैसे ही बरगी मोड़ शासकीय नल के पास पहॅुचा तभी रास्ते में एक लड़का अपनी मोटर सायकल से सामने आकर उसकी मोटर सायकल में कट मार दिया जिससे उसकी गाड़ी बाजू खेत में चली गई उसने एवं विक्की ने उक्त लड़के को आवाज देकर रोका जो गाड़ी खड़ी करके आया और गाली गलौच करने लगा, उसने गालियां देने से मना किया तो गाल में चाटे मारा और धक्का दे दिया जिसे वह गिर गया उसे सिर एवं हाथ में चोट आयी उसके साथी ने बीच बवाच किया तो उक्त लड़का उसे जान से मारने की धमकी देते भाग गया। उसके साथ मारपीट करने वाले लडके का नामयोगेश पटैल निवासी ग्राम मोहल्ला ज्ञात हुआ है। वहीँ पुलिस ने रिपोटर् पर आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 324, 506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच सुरु कर दी है।