बस पलटते ही मच गई चीख पुकार,9 यात्री घायल
जबलपुर :एनएच 30 में तेज रफ्तार मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई घटना में 9 यात्रियों के घायल होने की खबर है।मामला पनागर थाना क्षेत्र का है सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुँचाते हुए मामले की जांच सुरु कर दी है।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें।
क्या है पूरा मामला ?
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना पनागर क्षेत्र में आज दिनंाक 18-3-24 की रात जबलपुर-पनागर रोड मे ंमाताश्री ढाबा के सामने बस के पलटने की सूचना पर पहुचंी पुलिस को मिनीनाथ शिंदे उम्र 39 वषर् निवासी ग्राम कात्रज गावठाण जिला शोलापुर वतर्मान निवासी पेडगांव श्रीगौदा जिला अहमदनगर महाराष्ट्र ने बताया कि दिनंाक 10-3-24 को अहमदनगर से वनारस देवरिया घूमने उसके गांव के 20 महिला पुरूष एव 3 बच्चों के साथ मिनी बस क्रमांक एमएच 16 सीडी 4451 को बुकिंग कराकर ले गये थे जहाॅ सेे घूमने के बाद दिनंाक 17-3-24 करे बनारस से चले थे ,
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
चालक की लापरवाही से घटी घटना
वहीं बताया जा रहा है की रात में ड्रायवर गाड़ी केा तेज चला रहा था जिसे मिनीनाथ शिंदे ने की बोला नींद आ रही है तो गाड़ी साईड में खड़ी करके सो जाओ तो नहीं माना जैसे ही आज सुवह लगभग 5-30 बजे एन एच 7 जय माताश्री ढाबा के सामने जबलपुर रौड में पहुॅचे तभी चालक मयूर देवदाश मिशाल ने बस को तेज गति लापरवाही से चलाया जिससे बस पलट गयी,
ये हुए घायल
वहीं घटना में मिनीनाथ शिंदे को सीना में तथा बस में बैठी सवारी हिरामन वाघ, शीतल, दीपक वाघ, अनिता पति अमरसिंह, शुभांगी मिनीनाथ शिंदे, आदिका पति लक्ष्मण उदमले, छाया शिवाजी माली, दत्तरात्रय तुकाराम ओगले को चोटें आंयी है। सभी को 108 एम्बुलेंस से उपचार हेतु शासकीय अस्पताल पनागर में इलाज हेतु छोड़कर थाना रिपोटर् करने आया है। वहीं पुलिस ने रिपेाटर् पर धारा 279, 337 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच सुरु कर दी है।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।