जल है तो कल है,इस उद्देश्य को लेकर जल के महत्व को समझे

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमनानाद : हर गांव मैं हर घर नल से जल पहुंचे इसको लेकर केंद्र सरकार के द्वारा जल जीवन मिशन अभियान चलाया जा रहा है।अभियान का सफल क्रियान्वयन हो सके इसके लिए कलेक्टर के निर्देश पर दक्ष फाउंडेशन के द्वारा ग्राम स्तरीय हितधारको को तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण कार्यक्रम लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कार्यपालन यंत्री  के एस डामोर, एसडीओ बद्री प्रसाद चक्रवर्ती जिला सलाहकार विनय त्रिपाठी , विवेक सिंह ,सुनीता दिवेदी, प्रिय कोरी, रजनीश अहिरवार के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया ।प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को नल जल योजना के सफल क्रियान्वयन ,संचालन, रख रखाव, गुणवत्ता व उपयोगिता में आ रही समस्याओं के समाधान और  इस योजना के संचालन में सक्रिय रूप से जिम्मेदार बनने के लिए आवाहन किया गया ।
साथ ही पानी का प्रबंधन करने के लिए प्रेरित किया गया है।
साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण उपरांत जल की गुणवत्ता का परीक्षण करने के लिए एफटीके किट का वितरण किया गया।साथ ही विषय विशेषज्ञों के द्वारा नल जल समिति को होने वाली समस्याओं का किस तरह निदान व निराकरण करना है और इस योजना को किस तरह सफल बनाना है इसके संबंध में तीन दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण दिया गया।वही नल जल समिति के कार्य समाज मे सहभागिता से जुड़े सत्रों का आयोजन करते हुए सदस्यों को दक्ष किया गया।
जल जीवन मिशन को सफल बनाने में दक्ष फाउंडेशन से प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सरिता स्वामी, रश्मि शाह आरती एवं  विषय विशेषज्ञ नेशनल ट्रेनर गोवर्धन रजक, राजीव दुबे , अमर बहादुर पटेल अभिषेक श्रीवास्तव, राहुल साहू, आशीष पटेल के द्वारा जल समिति सदस्यों को प्रशिक्षित किया गया है।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें