मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का कब होगा सम्मेलन,अब तक तय नही हो पाई तारीख

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमनाबाद: मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत जनपद के तहत विवाह सम्मेलन आयोजित किए जाते हैं।
लेकिन जहां वर्तमान मैं शादी _विवाह का सीजन चल रहा है।इस दौर मैं गरीब तबके के लोग विवाह को लेकर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना सामूहिक सम्मेलन का इंतजार कर रहे है।
लेकिन प्रशासन स्तर से अभी तक जिले मैं सामूहिक विवाह को लेकर कोई रुचि नहीं दिख रही है।जिस कारण अभी तक तारीखों का निर्धारण नही हुआ है और इस स्थिति में यदि आचार संहिता की घोषणा हो जाती है, तो लंबे समय तक एक बार फिर कई गरीब कन्याओं की शादी समय से नहीं हो पाएंगी। ऐसे में समय रहते सभी जगह सामूहिक विवाह सम्मेलन की तारीखों का निर्धारण होना जरूरी है। क्योंकि शासन के आदेश के अनुसार निर्देशित किया गया है कि योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को दिया जाए। कई ऐसे समाज हैं, जो सम्मेलन कराने की तैयारी कर रहे, लेकिन उन्हें यह भी इंतजार है कि सामाजिक विवाह पंजीयन के साथ यदि मुख्यमंत्री विवाह की तारीखों का निर्धारण होता है, तो शासन की योजना का लाभ भी वर_ वधू को मिल सकता है।

जनप्रतिनिधियों की अनुशंसा का इंतजार_
गौरतलब है कि बहोरीबंद विकासखंड मै पहले ही तारीखों का निर्धारण हो जाना था। ऐसे मैं कई लोग इन सम्मेलनों में पंजीयन कराते लेकिन तारीख तय न होने के कारण किसी ने पंजीयन नही कराया।जिस कारण गत दिनों आदिवासी समुदाय के द्वारा सामाजिक सम्मेलन रुपनाथ मैं किया गया।
जानकारी के अनुसार जहां भी विवाह सम्मेलन की तारीख तय नहीं हुई है। वहां जनप्रतिनिधियों की अनुशंसा का इंतजार किया जा रहा है।क्योंकि जहां भी सम्मेलन होंगे वहां पर स्थानीय जप्रतिनिधियों को भी बुलाया जाना है। पहले प्रभारी मंत्री द्वारा अनुमोदन किया जाता था। लेकिन सरकार बनने के बाद अभी प्रभारी मंत्रियों की घोषणा नहीं हुई है। इसके बाद कलेक्टर द्वारा अनुमोदन किया जाना है।
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत होने वाले सम्मेलन का इंतजार लोगों को पूरे वर्ष रहता है।

अप्रेल में है केवल दस मुहूर्त_
लोकसभा चुनाव के चलते 15 मार्च तक आचार संहिता लग सकती है, ऐसी संभावना जताई जा रही है।
वही एक ओर 21 मार्च 2024 से 17 अप्रेल 2024 तक एक भी मुहूर्त नहीं है। इसके बाद 18 से 28 अप्रेल तक ही केवल दस दिन मुहूर्त है, लेकिन उस समय आचार संहिता होने के कारण मुख्यमंत्री योजना के तहत शादियां नहीं हो सकेंगी। ऐसे मैं 15 मार्च तक ही शादियां हो सकेंगी।

इनका कहना है_ अभिषेक कुमार जनपद सीईओ

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत शासन स्तर से तिथियों का निर्धारण हो चुका है।
बहोरीबंद विकासखंड मैं मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह/निकाह योजना के तहत सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हो इसके लिए प्रयास जारी है।जिला प्रशासन स्तर से इस विषय को लेकर चर्चा की जायेगी।


इस ख़बर को शेयर करें