मझगवां के कूम्हि में पति ने पत्नी को मार दी कुल्हाड़ी

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर,एक पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी मार दी पत्नी की हालत नाजुक बताई जा रही है,घटना की सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने डायल 100 से घायल महिला को सिहोरा के शासकीय अस्पताल पहुँचाया जहां पर महिला का इलाज खबर लिखे जाने तक जारी था,बताया जा रहा है की महिला के पति ने महिला के सर और पीठ में कुल्हाड़ी मार दी है।

चरित्र सन्देह बताई जा रही बजह 

मामला मझगवां थाना क्षेत्र के कूमही सतधारा का है जहां पर  आज दोपहर 3 बजे गिरनिया कोल उम्र 35 साल को उसके पति जगन लाल कोल ने कुल्हाड़ी मार दी और बीचबचाव करने आई मछली बेटी बबिता कोल 19 साल को जोर से धक्का देकर गिरा दिया जिसके चलते बबिता के हाथ मे भी चोटें आई है,महिला को गम्भीर चोटें आई है,वहीं विवाद की बजह चरित्र सन्देह बताई जा रही है,

महिला की हालत गम्भीर 

बताया जा रहा है की पति पत्नी पर चरित्र को लेकर संदेह करता था जिसके चलते उसने पत्नी पर प्राणघातक हमला करते हुए कुल्हाड़ी मार दी,महिला की हालत गम्भीर बताई जा रही है,

इनका कहना है, महिला को इलाज के लिए भिजवाते हुए मामले की जांच की जा रही है,

टी आई मझगवां ,कोमल दियावार


इस ख़बर को शेयर करें