सिहोरा में खड़े ट्रक से टकराया ट्रक,एक की मौत

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :धनगवा में कन्हैया ढाबा के सामने खड़े ट्रक को एक ट्रक ने टक्कर मार दी,घटना में कंडेक्टर को गम्भीर चोटें आने के कारण कन्डेक्टर की मौत हो गई वहीं चालक को भी चोटें आईं है।घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है,

सड़क किनारे खड़ा था ट्रक

मामला सिहोरा थाना क्षेत्र के धनगवा का है जहां पर एनएच 30 में सड़क किनारे ढाबा के सामने खड़े ट्रक में एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी,प्राप्त जानकारी के मुताबिक धनगवा के कन्हैया ढाबा के सामने ट्रक क्रमांक आर जे 19 जी एच 8611 खड़ा था तभी ट्रक क्रमांक एमपी 21 एच 1795 में गोसलपुर से बाक्साईड लोड कर अम्हेटा एसीसी फैक्टीª में लेकर जा रहा था, रात लगभग 1 बजे ग्राम धनगवां कन्हैया ढाबा के पास पहॅुचा उसी समय सुनील सिंह गोंड़ ट्रक को तेज गति लापरवाही से चलाते हुये रोड किनारे कन्हैया ढाबा के सामने खड़े ट्रक क्रमांक आर जे 19 जीएच 8611 में पीछे से टक्कर मार दिया जिससे कंडक्टर नत्थू कुमार कोल जों ट्रक क्रमांक एमपी 21 एच 1795 में बैठा था को दोनों पैर सिर पेट में गम्भीर चोट आ गयी वहीं  उपचार के दौरान नत्थू कुमार कोल की मौत हो गई,वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए मर्ग कायम कर मामले की जांच सुरु कर दी है।

 


इस ख़बर को शेयर करें