हरगढ़ में दबंगई और दहशत के बीच कैसे हो व्यापार ?
How to do business amidst bullying and terror:सरकार ने हरगढ को औद्योगिक क्षेत्र तो घोषित कर दिया लेकिन कुछ दिनों से जिस तरह के माहौल हरगढ़ में बन रहे है ऐसे में वहां पर तनावपूर्ण स्तिथि बनी हुई है,दरसअल ब्रोकीन हिल के संचालक सतीश सरावगी ने विगत दिवस खितौला टी आई से लेकर सिहोरा एसडीओपी और जबलपुर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए जान और माल की सुरक्षा की मांग की थी,मामला मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले की सिहोरा तहसील के खितौला थाना अंतर्गत हरगढ का है,जहाँ पर ब्रोकिन हिल के संचालक का आरोप है की कुछ दिनों से ब्रोकींन हिल से माल लेकर निकलने वाले वाहनों को रास्ते मे रोककर उनके चालको को असमाजिक तत्वों द्वारा धमकाया और डराया जा रहा है की वो काम करना बंद कर दे खुलेआम चालको से कहा जाता है की ब्रोकिन हिल के संचालक को कह दो की उसका एक भी माल निकलने न देंगे,अब ऐसे में सवाल उठता है कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सुशासन स्थापित करने वाली पुलिस के पास जब न्याय की गुहार लगाई जाती है तो पुलिस क्या कर रही है ?
एक पर रहम दूसरे पर बेहरम
आरोप है की पुलिस द्वारा सिर्फ ब्रोकिन हिल के ही वाहनों को चेकिंग के नाम पर उचित भार होने के बाद भी रोककर परेसान किया जा रहा है, जबकि अन्य कंपनी के वाहन धड़ल्ले से ओभरलोड होकर सड़को में धड़ल्ले से दौड़ रहे है,पुलिस के इस दोहरे रवैये को लेकर भी कई तरह के सवाल उठ रहे है।
वाहनों को जप्त कर लिया
आरोप तो यह भी है की ब्रोकिन हिल कम्पनी के कुछ वाहनों को जैन माइंस में जप्त कर लिया गया है, जिन्हें छुड़वाने को लेकर भी पुलिस को लिखित शिकायत दी गई है, ताकि उनके वाहन उन्हें सुरक्षित मिल सकें ,
हरगढ में हो सकता था हंगामा
वहीँ विगत दिवस शुक्रवार के दिन ब्रोकिन् हिल के संचालक द्वारा पुलिस को सूचना देकर हरगढ बुलवाया गया,सूचना पर हरगढ पहुँची पुलिस जहाँ पर ब्रोकीन हिल के वाहनों के जरिये जो माल बाहर भिजवाना था वो किसी कारणवश नहीँ भिजवाया गया।वाहनों में माल लोड होकर कम्पनी से बाहर जरूर निकाला गया लेकिन फिर से वापिस कम्पनी के अंदर वाहन कर लिए गए,सूत्रों की मानें तो तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए खितौला पुलिस ने सिहोरा थाना का बल भी हरगढ बुलवा लिया था स्तिथि देखते हुए मौके पर सिहोरा एसडीओपी पारुल शर्मा और सिहौरा टी आई विपिन बिहारी खितौला टी आई संगीता सिंह भी मौजूद थीं,वहीँ इस सबंध में एसडीओपी सिहोरा पारुल शर्मा का कहना है की शिकायत की जांच करते हुए जो वाहन जप्त किये गए है उन्हें छुड़वाने के लिए सबंधित को नोटिश जारी किए जाएंगे ,और जिन वाहनों में गड़बड़ी होती है उनकी ही चेकिंग की जा रही है।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।