सिहोरा में नियम का पालन करवाने सड़क पर उतरा प्रशासन

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर /सिहोरा : लगभग एक दर्जन से अधिक विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने सिहोरा में संचालित विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की जांच कर नियम कानून कायदों की जानकारी देते हुए उनका शत प्रतिशत पालन की समझाइस दी। जनता के काम में गड़बड़ी करने वालो को सावधान करने के मकसद से जबलपुर कलेक्टर ने अनूठा प्रयोग करते हुए प्रथम चरण में जन सुविधाओं को चुस्त दुरुस्त करने व्यावसायिक प्रतिष्ठान संचालित करने वालों को नियम कानून कायदे की जानकारी देकर अव्यवस्थाओं में दिशा निर्देश देते हुए सुधार लाने दल गठित किए थे सिहोरा क्षेत्र के लिए गठित स्पेशल टीम ने होटल,रेस्‍टारेंट किराना दुकान, शीतल पेय शराब दुकान जैसी सभी व्‍यावसायिक इकाइयों की जांच की।
*अधिकारियों ने जांचे मापदण्ड*
जांच दल में स्‍वास्‍थ्‍य, खाद्य एवं औषधि प्रशासंन, खाद्य, नगर पालिका पुलिस राजस्व प्रदूषण नियंत्रण मंडल,आबकारी, खनिज,नापतौल एवं श्रम विभाग के अधिकारी शामिल रहे। अधिकारियों ने व्‍यवस्‍थाओं में सुधार लाने लायसेंस साफ सफाई गुणवत्ता युक्त सामग्री के विक्रय,पार्किंग व्यवस्था अग्नि सुरक्षा श्रम कानुन का पालन सही नाप तौल आदि नियमों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एवं जहाँ भी नियमों का उल्लंघन नजर आया तत्काल ही हिदायत दी गई और उसमें सुधार के लिए निर्देश जारी किए गए। उक्त कार्रवाई से संस्थानों में किसी प्रकार का डर नहीं बल्कि जागरूकता पैदा की जा रही है ताकि ग्राहकों के साथ किसी प्रकार का अन्याय न हो।
*एक्सपायरी डेट की सामग्री का किया विशिष्टीकरण*
गौरी तिराहे में संचालित एक दुकान में निरीक्षण के दौरान एक्सपायरी डेट की सामग्री प्राप्त होने पर उनका विशिष्टीकरण किया गया। वहीं तहसीलदार सिहोरा एवं आबकारी अधिकारी सिहोरा श्वेता तिवारी ने अंग्रेजी शराब दुकान के स्टाक का निरीक्षण करते गंदगी पर आक्रोश व्यक्त करते हुए डस्टबिन रखने के निर्देश दिए।
*ये रहे उपस्थित*
निरीक्षण के दौरान एसडीएम रुपेश सिंघई, तहसीलदार शंशाक दुबे, एसडीओपी पारुल शर्मा, आबकारी निरीक्षक स्वेता तिवारी, सीएमओ जयश्री चौहान,थाना प्रभारी विपिन सिंह,पटवारी सुखचैन पटेल सहित नगर पालिका से राकेश गुप्ता स्वास्थ्य निरिक्षक,मनोज खम्परिया खितौला आर आई,सुशील वर्मा सिहोरा आर आई,विजय बैगा सहायक राजस्व निरीक्षक सहित करीब 12 विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें