हाईवा की हैवानियत, स्कूटी सवार को मारी टक्कर एक की मौत,एक घायल 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर ;हाईवा की टक्कर से स्कूटी सवार एक की मौत हो गई जबकि एक बुरी तरह घायल हो गया,सूचना पर पहुँची पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच सुरु कर दी है।

यह है मामला 
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना भेडाघाट में आज दिनाॅक 19-3-25 की सुबह ग्राम बरखेडा सिद्धवन के पास एक्सीडेंट होने की सूचना पर पहुची पुलिस को राजेश पटेल उम्र 40 वषर् निवासी ग्राम बरखेडा सहजपुर ने बताया कि आज  खशबू पटेल एक्सिस से उसकी बडी मम्मी गोमा बाई  को लेकर सिद्धवन दशर्न के लिये जा रही थी लगभग 10-45 बजे सिद्धवन के पास हाईवा एमपी 20 एचबी 5940 का चालक तेज गति लापरवाही पूवर्क चलाते हुये एक्सिस मे सामने से टक्कर मार दिया जिससे दोनों गिर गये, खुशबू को चोटे आ गयी थी जिसे उपचार हेतु भिजवाया है, बडी मम्मी के उपर हाईवा चढ जाने से बडी मम्मी श्रीमति गोमा बाई उम्र 60 वषर् निवासी रीठी धूमा सिवनी की मृत्यु हो गयी।वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा कायर्वाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये रिपोटर् धारा 281, 125ए, 106(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 


इस ख़बर को शेयर करें