चौथी से लेकर आठवी तक की अर्धवार्षिक परीक्षा 20 दिसंबर से,दो पालियों मैं आयोजित होगी परीक्षा

इस ख़बर को शेयर करें

 

कटनी /स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव ): कक्षा चौथी से लेकर 8वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 20 दिसंबर से हिन्दी विषय की परीक्षा के साथ शुरू होने जा रही है। यह परीक्षाएं 20 से 28 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी।जिसको लेकर राज्य शिक्षा केन्द्र की ओर से आदेश जारी कर दिए गए है।
आदेश जारी होने के बाद बहोरीबंद विकासखण्ड मैं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा अर्धवार्षिक परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।गौरतलब है कि पहले यह परीक्षाएं 6 से 18 नवंबर तक आयोजित की जानी थी। लेकिन प्रदेश में विधानसभा चुनाव के कारण उन्हें टाल दिया गया था और अब यह परीक्षाएं 20 दिसंबर से शुरू हो जाएंगी।
बहोरीबंद जनपद शिक्षा केन्द्र के बीएसी अमित पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य शिक्षा केंद्र ने परीक्षाओं को लेकर टाइम टेबल जारी कर दिया है।
जिसमें कक्षा चौथी व पांचवीं की परीक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 12 :30 बजे तक, जबकि कक्षा 6, 7 व 8वीं की परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी।

13 हजार 620 विद्यार्थी होंगे शामिल-
बीएसी अमित पांडेय ने बताया कि बहोरीबंद विकासखण्ड मैं चौथी से लेकर आठवी तक 13 हजार 620 विद्यार्थी शामिल होंगे।जिसमे कक्षा चौथी मैं 2368,पांचवी तक 2863,छठवीं मैं 2522,सातवीं मैं 2822 व आठवी मैं 3045 है।

बीआरसी व बीएसी ने किया स्कूलो का निरीक्षण-
विधानसभा चुनाव की मतगणना पूर्ण होने के बाद सोमवार से अधिकारी-कर्मचारी अपने कामकाज पर लौटे।
राज्य शिक्षा केन्द्र के द्वारा चौथी से लेकर आठवी तक छमाही परीक्षा को लेकर आदेश जारी होने के बाद बहोरीबंद विकासखण्ड के शिक्षा विभाग के अधिकारी तैयारियो मैं जुट गए।
जिसमे बीआरसी प्रशांत मिश्रा व बीएसी अमित पांडेय शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों के निरीक्षण पर पहुँचे।
निरीक्षण के दौरान अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी के मद्देनजर शिक्षको को अध्यापन कार्य समुचित तरीके से पूर्ण कराने निर्देशित किया।
साथ ही विद्यार्थियों से भी चर्चा की व परीक्षा की तैयारी को लेकर मन व लगन लगाकर पढ़ाई करने कहा गया।

इनका कहना है- प्रशांत मिश्रा विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक बहोरीबंद

कक्षा चौथी से लेकर 8वीं तक की परीक्षाएं 20 दिसंबर से शुरू होंगी। परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर दी गई है। बहोरीबंद विकासखण्ड मैं अर्द्धवार्षिक परीक्षा में शासकीय स्कूलों के  13 हजार 620 विद्यार्थी शामिल होंगे।
परीक्षा पूर्व अध्यापन कार्य पूर्ण कराने शिक्षको को निर्देशित किया गया है।


इस ख़बर को शेयर करें