बुलेरो कार पलटी दो की मौत,चार घायल 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :सड़क पर सरपट दौड़ रही बुलेरो कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई ,घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकी चार लोग घायल बताये जा रहे हैं।

धुआधार से लौटते समय हुआ हादसा 

मामला भेड़ाघाट थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक  दिनंाक 3-12-23 को भेड़ाधाट चैराहा रोड शिल्पी नगर में एक्सीडेण्ट होने की सूचना पर  पर पहुॅची पुलिस केा चंद्रशेखर पटेल उम्र 38 वषर् निवासी शिल्पीनगर भेड़ाधाट ने बताया कि वह ग्राम बिल्हा में रहता है एवं खेती करता है दिनंाक 3-12-23 की दोपहर   12 बजे अपने भतीजे शैलेन्द्र पटैल के साथ शैलेन्द्र की बुलेरो क्रमांक एमपी 20 टीए 2533 से परिचित के लड़के सोनू यादव, नंदन पटैल, लवकुश साहू, तीरथ के साथ भेड़ाघाट धुआधार घूमने गये थे शाम लगभग 4-30 बजे हम लोग शैलेन्द्र की गाड़ी से भेड़ाघाट चैराहा जा रहे थे बुलेरो शेलेन्द्र पटैल चला रहा था जैसे ही शिल्पी नगर के आगे पहुॅचे   शैलेन्द्र काफी तेजी से अपनी बुलेरो चलाते हुये आगे बढ़ा बुलेरो में बैठे हम सभी लोगों ने शैलेन्द्र को तेज गाड़ी चलाने से मना किया लेकिन शैलेन्द्र नहीं माना तभी एक चार पहिया वाहन हमारी गाड़ी से आगे निकला, शैलेन्द्र पटैल के द्वारा अपनी गाड़ी तेज गति लापरवाही से चलाने से अचानक से शैलेन्द्र की बुलेरो बहकी और तीन चार कुुलाटी खाते हुये मेन रोड से किनारे गिरी और बुलेरो चालक शैलेन्द्र पटैल एवं चालक के पास वाली सीट में बैठा नंदन पटैल मेन रोड में गिर गये, वह, सोनू यादव, लवकुश साहू, तीरथ बुलेरो के अंदर फसे थे, बुलेरो पलटी हुयी थी हम चारो बुलेरो से स्वंय बाहर निकले, उसके गांव के किसी व्यक्ति ने शैलेन्द्र के भाई सचिन को बताया तो  सचिन  आकर प्राईवेट वाहन से शेलेन्द्र, नंदन पटेल को उपचार हेतु मेडिकल ले गया हम लोगों केा 108 एम्बुलेस मेडिकल काॅलेज लेकर आयी उपचार के दौरान शैलेन्द्र पटैल उम्र  30 वषर् निवासी शिल्पीनगर एवं नंदन पटैल उम्र 28 वषर् भेड़ाघाट चैराहा की मृत्यु हेा गयी है, बुलेरो में पीछे की सीट मे बैठै हम चारों केा भी चोटें आयीं हैं बुलेरो क्रमांक एमपी 20 टीए 2533 का चालक शेलेन्द्र पटैल केे तेज रफ्तार एवं लापरवाही से चलाने से वाहन   दुघर्टना हुई है। वहीँ पुलिस ने दोनों शव को पीएम के लिए भेजते हुए रिपोटर् पर धारा 279, 337, 304 ए भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच सुरु कर दी है।


इस ख़बर को शेयर करें