बहोरीबन्द से भाजपा प्रत्याशी प्रणय पांडेय के जीत पर गांव-गांव जश्न का माहौल

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी /स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव ): विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना का परिणाम 3 नवंबर को आ गया।प्रदेश मे रिकार्ड तोड़ सीटो को जीतकर फिर से प्रदेश मैं भाजपा सरकार बनी।वहीं बहोरीबन्द विधानसभा मैं भी भाजपा प्रत्याशी प्रणय पांडेय ने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के सौरभ सिंह को 23 हजार 622 मतों से हराया।
भाजपा की जीत पर अहम रोल लाडली बहनों ने निभाया।

पहले राउंड से भाजपा ने बनाई बढ़त-

विधानसभा बहोरीबन्द मैं पहला राउंड रीठी सेक्टर से शुरू हुआ।पहले राउंड से प्रणय पांडेय 2200 वोटो से आगे हुए तो फिर किसी भी राउंड मैं पीछे नहीं हुए।हर राउंड मैं बढ़त बनाये रहे।विधानसभा के रीठी व बिलहरी मंडल मैं 5 हजार मतों से आगे हुए।इसके बाद स्लीमनाबाद, कुआँ,बहोरीबन्द व बाकल मंडल भी फतह किया।भाजपा प्रत्याशी प्रणय पांडेय को 94 हजार 817 वोट तो कांग्रेस प्रत्याशी सौरभ सिंह को 71 हजार 195 वोट मिले।

विधानसभा मैं जीत का जश्न-
बहोरीबन्द विधानसभा मैं वैसे तो हर राउंड की बढ़त पर आतिशबाजी हो रही थी।लेकिन जैसे 22 वे राउंड की मतगणना पूरी हुई व परिणाम जारी हुए।जिसमे प्रणय पांडेय को 23 हजार 622 वोटों से जीत मिली।इसके बाद विधानसभा के हर गांव मे जीत का जश्न शुरू हो गया।
भाजपा कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या मे मतगणना स्थल कटनी पहुँच गए व प्रणय पांडेय को जीत की बधाई दी।
इसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टन्डन सोनी के साथ प्रणय पांडेय विधानसभा रिटर्निंग अधिकारी प्रदीप मिश्रा से निर्वाचन प्रमाण पत्र लिया।

गांव गांव जश्न का दिखा माहौल-
बहोरीबंद से भाजपा प्रत्याशी प्रणय जीत व निर्वाचन प्रमाण पत्र लेने के बाद जब विधानसभा क्षेत्र की ओर रात्रि 9 बजे लौटे तो गांव-गांव जीत का जश्न मनाया गया।
प्रणय पांडेय जैसे ही विधानसभा के सीमावर्ती ग्राम तेवरी पहुँचे।जहां तेवरी से स्लीमनाबाद व छपरा मैं भाजपा कार्यकर्ताओं, लाडली बहनों ने राजतिलक किया ।ढोल-नगाड़ों की धुन पर लोग थिरके व आतिशबाजी हुई साथ एक-दूसरे का मुंह मीठा करते हुए जीत के जश्न मैं डूबे रहे।रात्रि 12 बजे तज जश्न का माहौल चला।
वही सोमवार को विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या मे लोग विधायक प्रणय पांडेय के निज निवास पहुँचकर बधाई देने पहुँचे।सुबह से लेकर देर शाम तक बधाई देने का सिलसिला चलता रहेगा


इस ख़बर को शेयर करें