पति की दीर्घायु व सुख समृद्धि के लिए महिलाओं ने की पूजा अर्चना, वट व पीपल वृक्ष की पूजा अर्चना कर लगाए फेरे

इस ख़बर को शेयर करें

(सुग्रीव यादव )स्लीमनाबाद :  पति की दीर्घायु एवं घर परिवार में सुख-समृद्धि की कामना के लिए सोमवार को महिलाओं ने सोमवती अमावस्या पर व्रत रखकर पीपल व वट वृक्ष के नीचे बैठकर विधि विधान से पूजा अर्चना की। इसके बाद हाथ में कच्चा सूत लेकर वृक्ष की 108 बार परिक्रमा की। वहीं घर में भी तुलसी के पौधों के समक्ष पूजा पाठ कर 108 परिक्रमा कर सदा सुहागन रहने का आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर स्लीमनाबाद तहसील मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों मैं अलग-अलग धार्मिक स्थलों पर सुबह से भारी भीड़ देखने मिली। स्लीमनाबाद के सिंहवाहिनी बाँके बिहारी जू मंदिर,बाबा गढ़ धाम व स्लीमनाबाद तिराहा सहित अन्य धार्मिक व सार्वजनिक स्थल पर स्थित पीपल व वट वृक्ष के नीचे महिलाएं पूजा अर्चना करते देखी गई। पन्डित रमाकांत पौराणिक ने बताया कि सोमवती अमावस्या को विशेष अमावस्या माना जाता है। इस दिन वट वृक्ष की 108 परिक्रमा और बांधे जाने वाले कच्चे सूत का विशेष महत्व होता है। महिलाएं वासुदेव को विष्णु स्वरूप मानकर 108 बार परिक्रमा लगाती है। जिनके घर के नजदीक पीपल का वृक्ष नहीं है वह महिलाएं तुलसी के पौधों के पास शालीग्राम रखकर पूजन-अर्चन के बाद कोई भी प्रिय वस्तु या फल लेकर तुलसी की परिक्रमा करती हैं। सोमवती अमावस्या को स्नान, दान और पूजा-पाठ से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है।

 


इस ख़बर को शेयर करें