वृद्द् व दिव्यांग मतदाता घर बैठे कर सकेंगे मतदान, घर-घर पहुँचकर बीएलओ ने भरवाए फार्म

इस ख़बर को शेयर करें

(सुग्रीव यादव )स्लीमनाबाद : लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है।खजुराहो संसदीय सीट के लिए 26 अप्रैल को मतदान होना है।जिसको लेकर प्रशासन के द्वारा युध्दस्तर पर तैयारियां जारी है।वही निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार बहोरीबंद विधानसभा मैं वृद्ध व दिव्यांग मतदाताओं के घर-घर बीएलओ पहुंच रहे हैं। ऐसे मतदाताओं से फार्म-12 भरवाया जा रहा है ताकि पोस्टल बैलेट के माध्यम से उनका मतदान कराया जा सकें। वृद्ध, दिव्यांग मतदाताओं के घर पहुंच रहे बीएलओ सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आवेदन में उनके हस्ताक्षर या अंगूठा लगवा रहे हैं। इसके बाद उन्हें पोस्टल बैलेट जारी किया जाएगा।भारत निर्वाचन आयोग का लक्ष्य है कि मतदाता सूची में जिनका नाम शामिल है, वे हर एक अपने मत का उपयोग करे। चाहे वो किसी तरह का भी दिव्यांग हो या 85 वर्ष से अधिक आयु का हो।सहायक रिटर्निंग अधिकारी गौरव पांडेय ने बताया कि विधानसभा में बीएलओ डाक मतपत्र तैयार करने के लिए 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं और दिव्यांगजनों को सुविधा देने के लिए बीएलओ घर तक पहुंचकर कार्य कर रहे है।उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए खजुराहो संसदीय सीट के लिए 26 अप्रैल को मतदान होना है। इसके लिए प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करना प्रारंभ कर दी है।
इस वर्ष बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाताओं को भी पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।विधानसभा बहोरीबंद अंतर्गत 85 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध मतदाताओं के लिए 664 व 441 दिव्यांग मतदाताओं के घर पहुंचकर बीएलओ ने फार्म डी भरवाए है।

 

इनका कहना है- राकेश चौरसिया एसडीएम बहोरीबंद

निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार विधानसभा बहोरीबंद अंतर्गत वृद्द् व दिव्यांग मतदाताओं के घर घर बीएलओ पहुँचकर फार्म-12 भरवाने की प्रक्रिया पूर्ण कर चुके है। विधानसभा अंतर्गत 1105 फार्म-12 वितरण हुए जिन्हें बीएलओ घर घर जाकर भरवाने की प्रक्रिया पूर्ण किए है।जिनमें 85 प्लस बुजुर्ग मतदाता 664 व दिव्यांग मतदाता 441 जिनको फार्म डी वितरण कर भरवाए गए है।घरों से व मतदान केंद्रों मैं जाकर कितने वृद्ध व दिव्यांग मतदाता मतदान करेंगे इसके आंकड़े जल्द जारी किए जाएंगे।

 


इस ख़बर को शेयर करें