लोकायुक्त की गिरफ्त में तहसील कार्यालय के छोटे और बड़े बाबू,नामांतरण के नाम पर मांगी थी रिश्वत

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :नामांतरण के नाम पर रिश्वतखोर बाबुओं को रिश्वत लेना महंगा पड़ गया तहसील कार्यालय के छोटे और बड़े बाबू को लोकयुक्त ने रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया है।

यह है मामला 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आवेदक सच्चिदानंद गिरी गोस्वामी शास्त्री नगर गड़ा बाजना मठ जबलपुर की सासू मां का प्लॉट का नामांतरण आदेश कराने के एवज मे आरोपी ऋषि पांडे सहायक ग्रेड 3 कार्यालय गोरखपुर तहसील तहसीलदार कार्यालय और सह आरोपी अशोक रजक सहायक ग्रेड 2 कार्यालय तहसीलदार तहसील गोरखपुर ने 10000 रुपए की रिश्वत की मांग की थी ,वहीं शिकायत के आधार पर पहुँचीं लोकायुक्त की टीम ने  10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए आरोपियों को रंगेहाथ तहसीलदार कार्यालय गोरखपुर जबलपुर में  गिरफ्तार कर लिया है।

कार्यवाही के दौरान ये थे उपस्थित

वही कार्यवाही के दौरान लोकायुक्त की टीम में डीएसपी , श्रीमती नीतू त्रिपाठी, इंस्पेक्टर श्रीमती मंजू किरण, इंस्पेक्टर स्वप्निल दास, इंस्पेक्टर कमल सिंह एवं 8 अन्य सदस्य शामिल थे, रंगे

 


इस ख़बर को शेयर करें