परीक्षा में नकल रोकने उड़नदस्ता दल गठित
जबलपुर, माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं में नकल और अनुचित साधनों का इस्तेमाल रोकने कलेक्टर दीपक सक्सेना ने उड़नदस्ता दलों का गठन किया है। गठित उड़नदस्ता दलों में आठ दलों की कमान संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को सौंपी गई है। जबकि एक दल जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में गठित किया गया है। इनके अलावा विकासखंड शिक्षा अधिकारियों के नेतृत्व में भी अलग-अलग दल गठित किये गये हैं।कलेक्टर श्री सक्सेना ने प्रत्येक उड़नदस्ता दल में तीन से लेकर छह सदस्यों को शामिल किया है। अनुविभागीय दण्डाधिकारियों के नेतृत्व में गठित दल अपने अनुविभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा मण्डल की परीक्षाओं में नकल पर अंकुश लगाने परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे। जबकि जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में गठित दल जिले के सभी 104 परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर सकेगा। वहीं विकासखंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में गठित दल अपने विकाखंड के अंतर्गत परीक्षाओं में नकल रोकने आकस्मिक निरीक्षण की कार्यवाही करेंगे।