लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस से एकता का चला जाना,कुछ तो मजबूरियां ..

इस ख़बर को शेयर करें

 

जबलपुर :लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस से कांग्रेस नेत्री एकता ठाकुर  का यूं चला जाना,चर्चा का विषय तो बना ही है साथ ही राजनैतिक उथल पुथल भी चल रही है।ऐसे समय मे बशीर बद्र का एक शेर आपको याद होगा शायद
कुछ तो मजबूरियां रही होंगी यूं कोई बेवफ़ा नहीं होता।

एकता के भाजपा में जाने के पहले सिहोरा में ब्लॉक का हुआ था कार्यकर्ता सम्मेलन

कांग्रेस नेत्री और जिला पंचायत सदस्य के भाजपा में जाने के पूर्व अंकुर टायर मनसकरा सिहोरा में लोकसभा चुनाव की तैयारी के संबंध में सिहोरा ब्लॉक का कार्यकर्ता सम्मेलन रखा गया था जिसमें एकता ठाकुर भी शामिल हुईं थी। लोकसभा जबलपुर के प्रभारी पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे , पूर्व विधायक नित्य निरंजन खमरिया, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष डॉ नीलेश जैन वरिष्ठ कांग्रेसी केशव मिश्रा अशोक खरे सुश्री एकता ठाकुर जिला पंचायत सदस्य संगठन मंत्री राजकिशोर पटेल मनीष पटेल बबुआ पटेल घनश्याम बड़गैया मंचासीन थे।ब्लॉक अध्यक्ष बिहारी पटेल संगठन मंत्री पवन सोनी वरिष्ठ सुरेंद्र मिश्रा पार्षद राजेश चौबे गणेश दाहिया पार्षद पूर्व पार्षद राजेश पटेल अमोल चौरसिया पूर्व ब्लाक अध्यक्ष बाबा कुरैशी पूर्व ब्लाक अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव ,मुन्नू दीक्षित जो कि अब भाजपा में शामिल हो गए हैं, सहित संदीप व्यवहार कुलदीप ठाकुर पार्षद आलोक पांडे पार्षद श्रीमती ममता गोटिया पार्षद रमेश पटेल पूर्व पार्षद बिज्जू साहू गिरधर सरावगी फैज आलम शाह के,के, कुररिया पिंटू गौतम भूरा ज्योतिषी ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी शीघ्र घोषित करने की मांग की। कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद मंसूर मंसूरी ने किया गुड्डू विश्वकर्मा दिलीप जैन पूर्व पार्षद शंकर वंशकार युसूफ भाई जान जमीला बानो शेख साबिर गुल्लू खान के के दुबे आशीष पांडे अंकुर खरे राजा दहिया मौजूद थे।

 


इस ख़बर को शेयर करें