नशेड़ी शिक्षक निलंबित,वायरल वीडियों पर संज्ञान लेते हुये की गई कार्यवाही
जबलपुर,नशेड़ी शिक्षक को शराब पीकर शाला जाना मंहगा पड़ गया ,वीडियो वायरल हुआ तो नशेड़ी शिक्षक के खिलाफ खबरें भी प्रकाशित हुई,वहीं जिला प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए नशेड़ी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
क्या है पूरा मामला
शराब पीकर शाला में उपस्थित हुये शासकीय प्राथमिक शाला जमुनिया विकासखंड कुंडम में पदस्थ सहायक शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद नेताम को निलंबित कर दिया गया है। सहायक शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद नेताम का शराब के नशे में धुत्त होकर शाला में उपस्थित होने का वीडियो गत दिवस सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।कलेक्टर दीपक सक्सेना ने वायरल वीडियों पर संज्ञान लेते हुये सहायक शिक्षक के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी को दिये थे। जिला शिक्षा अधिकारी ने संकुल प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बघराजी द्वारा वायरल वीडियो की पुष्टि करने के बाद सहायक शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद नेताम को मध्यप्रदेश सिविल सेवा ( वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन आदेश में सहायक शिक्षक को निलंबन काल के दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कुंडम से संबद्ध किया।