विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती मरीज पर जानलेवा हमला,देखें वीडियो
जबलपुर :विक्टोरिया अस्पताल में आज उस समय हंगामे की स्तिथि बन गई जब एक बदमाश ने अस्पताल में भर्ती मरीज पर जानलेवा हमला करते हुए फरार हो गया,बताया जा रहा है की पूर्व प्रकरण को दबाव पूर्वक निपटाने के लिए यह हमला किया गया ,
जिसमें समझौते के लिए बात ना मानने पर इलाज रत मरीज दिनेश यादव पर रंजीत सेन ने हमला करते हुए फरार है हो गया।अब ऐसे में विक्टोरिया अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।