10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए उपयंत्री गिरफ्तार 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :एक उपयंत्री को 10 हजार की घूस लेते हुए लोकायुक्त ने गिरफ्तार किया है,बताया जा रहा है की उपयंत्री द्वारा मूल्यांकन की राशि को बढ़ाने एवं बिल तैयार करने की ऐवज में स्वीकृत राशि का 5% के हिसाब से रिश्वत मांगी जा रही थी।

यह है पूरा मामला 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आवेदक संतोष परस्ते पिता सुखचैन परस्ते उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम पायली तहसील निवास जिला मंडला ने लोकायुक्त में शिकायत दी थी की आवेदक संतोष परस्ते एवं उसके मित्र देवा सिंह द्वारा ग्राम झुरकी पौड़ी में पुलिया निर्माण कार्य किया गया जिसकी प्रशासनिक स्वीकृत राशि 976626 रुपए है पुलिया निर्माण कार्य पूर्ण किया गया जिसका मूल्यांकन तत्कालीन उप यंत्री मिश्र द्वारा कम कर मूल्यांकन की राशि को बढ़ाने एवं बिल तैयार करने के ऐवज में स्वीकृत राशि का 5% के हिसाब से रिश्वत मांगी। शिकायत सत्यापन उपरांत आज दिनांक को तत्कालीन उपयंत्री महेश प्रसाद मिश्रा को रंगे हाथों जनपद पंचायत कार्यालय के पास घुघरी तिराहे पर मोहगांव में प्रथम किस्त के तौर पर ₹10000 रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा है।

ट्रैप दल

वहीं ट्रेप दल मे निरीक्षक स्वप्निल दास , निरीक्षक कमल सिंह उईके एवं 5 सदस्यीय दल लोकायुक्त जबलपुर था।


इस ख़बर को शेयर करें