डीएपी खाद के लिए दर-दर भटक रहे अन्नदाता,यहां जरूरत से ज्यादा रखी थी खाद 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर/सिहोरा: खरीफ फसल की तैयारी में जुटे किसान डीएपी खाद के लिए दर-दर भटक रहे है वहीं कुछ चुनिंदा खाद उर्वरक विक्रेताओं के पास भरपूर डीएपी उपलब्ध है।ऐसा ही एक मामला उस वक्त प्रकाश में आया जब अनुविभागीय कृषि अधिकारी सिहोरा मनीषा पटेल,वि०क्र.वि. अधि०जे.एस.राठौर ने गोसलपुर क्षेत्र में कृषि आदान विक्रेता के स्टाक का निरिक्षण किया।

रखा था ज्यादा स्टॉक 

अनुविभागीय अधिकारी कृषि कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिवस तिवारी कृषि सेवा केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया मूल्य सूची प्रदर्शित पाई गई स्टाक रजिस्टर संधारित पाया गया । पीओएस मशीन में खाद का स्टाक तथा भौतिक रूप में उपलब्ध स्टाक का सत्यापन किया गया तो भौतिक रुप से डी.ए.पी.का स्टाक अधिक पाया गया अब विभाग दुकान से ए.ई.ओ.के माध्यम से किसानो को खाद वितरण करायेगा । इसके अलावा किसानों को गुणक्ता युक्त आदान सामग्री उपलब्ध कराने दो सेम्पल लिये गये। बताया जाता है कि खाद के अलावा खरपतवार नाशक ग्रोथ प्रोमोटर सहित अन्य कृषि आदान के नाम पर महंगे महंगे प्रोडक्ट बेचे जा रहे हैं दुकानो से लेकर गांवों तक कथित सेल्स ऐजेंट का नेटवर्क सक्रिय हैं। किसानो से अपील है कि कृषि आदान सामग्री लेते समय बिल आवश्यक रूप से लेंगे। निरीक्षण के दौरान ए.ई.ओ.अदिती सिंह एवं अनिल रजक उपस्थित रहे।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें