भाजपा सरकार बनते ही किसानों को जागी उम्मीद,क्या इसी वर्ष 3100 रुपये मैं खरीदी जाएगी धान

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी/स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव ):, विधानसभा चुनाव 2023 मे ऐतिहासिक जीत दर्ज कर भाजपा ने अपनी सरकार बना ली।सरकार बनते ही अब हर क्षेत्र मे उम्मीद जागी है कि जो भाजपा संकल्प पत्र पेश की उन गारंटियों को पूरा करेगी।
जिसमे संकल्प पत्र मैं किसानों के लिए धान खरीदी जो 3100 रुपये की बात कही थी अब सरकार बनते ही किसानों को उम्मीद जागने लगीं की खरीफ उपार्जन वर्ष 2023-24 मैं ही सरकार शायद धान की खरीदी 3100 रुपए मैं करे।
वर्तमान मे खरीफ उपार्जन वर्ष 2023- 24 मैं शासन स्तर से 2183 रुपये क्विंटल है।

किसानों को होगा फायदा-

बहोरीबंद विधानसभा के किसानों का कहना था कि खेती मैं अत्यधिक लागत लगती है।जिससे खेती मैं ज्यादा फायदा नहीं मिल पाता ।महज लागत राशि निकल पाती ।इसलिए भाजपा सरकार ने जो संकल्प पत्र मैं धान की खरीदी 3100 रुपये प्रति क्विंटल की बात कही थी,उसे इसी खरीदी सत्र से प्रारंभ कर दी जाए तो किसान समृद्ध शील हो सकेंगे व खेती से आमदनी बढ़ेगी।इसलिए अभी उपज लेकर खरीदी केंद्र नही जा रहे है।किसानों को उम्मीद है कि राज्य की भाजपा सरकार के  मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण करते ही धान खरीदी समर्थन मूल्य पर बढोत्तरी के आदेश कर दिए जाएं ।

खरीदी केंद्र पड़े सूने, नही हो सका श्रीगणेश-
खरीफ उपार्जन वर्ष 2023-24 के लिए समर्थन मूल्य 2183 रुपए पर 1 दिसम्बर से खरीदी प्रक्रिया शासन स्तर से शुरू करने के आदेश थे।लेकिन बहोरीबंद विकासखण्ड मैं खरीदी प्रक्रिया के लिए जो 20 उपार्जन केंद्र निर्धारित किये गए वो अभी भी सूने पड़े हुए है।
निर्धारित तिथि के चार दिनों बाद भी किसी भी खरीदी केंद्र मैं धान खरीदी शुरू नही हो सकी।

इनका कहना है- पीयूष शुक्ला कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी

शासन स्तर से खरीफ उपार्जन वर्ष 2023-24 के लिए समर्थन मूल्य 2183 रुपये निर्धारित किया गया है।
विधानसभा चुनाव की मतगणना के कारण खरीदी प्रक्रिया शुरू नही हो सकी।आगामी दो-चार दिनों मैं खरीदी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।खरीदी केंद्रों मैं उपार्जन संबंधित सभी व्यवस्थाये की जा रही हैं ।


इस ख़बर को शेयर करें