पैसों के लेनदेन में दनादन फायर,आरोपी फरार

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :पैसों के लेनदेन के विवाद पर आरोपियों ने दनादन हवाई फायर कर फरार हो गए,वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच सुरु कर दी है।

यह है मामला 
मामला पाटन थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक  दिनंाक 18-3-24 की रात लगभग 11 बजे लालजी पटैल उम्र 34 वषर् निवासी बिलखरवा कटंगी ने थाना पाटन में रिपोटर् दजर् कराई कि वह किसानी करता है दिनंाक 18-3-24 को शैलेष पटैल के सिकमी वाले खेत ग्राम नाउखेेड़ा हार में गेहू की कटाई हो रही थी वह शाम के समय देखने जा रहा था शाम लगभग 6 बजे प्रदीप जैैन के खेत की नहर के पास पहुचा तभी शुभम तिवारी, सामने से आया और उसके पास आकर बोला कि तुम्हारे भई मोनू पटैल से उधारी के सात हजार रूपये लेना है तो उसने कहा कि जब भाई मुम्बई से आया था तब से तुमने उनसे पैसे क्यों नहीं मांगे इसी बात पर शुभम तिवारी, वाद विवाद करने लगा और शुभम तिवारी ने फोन कर अपने भाई सत्यम तिवारी चाचा महेन्द्र तिवारी उफर् चिन्टू केा बुला लिया उसके बाद तीनों एक राय होकर उसके साथ हाथमुक्कों से मारपीट करने लगे तभी सत्यम तिवारी देशी पिस्टल जैसे हथियार निकाला और उसे जान से मारने की नियत उसकी तरफ फायर कर दिया वह अपना बचाव के लिये जमीन पर लेट गया उसके बाद तीनों उसके साथ मरपीट किये जिससे उसे चेहरे सिर कमर पैर में चोट आयी।वहीँ पुलिस ने रिपोटर् पर धारा 323, 307, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच सुरु कर दी है।

 


इस ख़बर को शेयर करें