दीपावली पर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालिक दंडाधिकारी तैनात 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर, जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना ने दीपावली पर जिले में कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिये अनुविभागीय दण्डाधिकारियों एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को पाबंद किया है । इस बारे में जारी किये गये आदेश में कहा गया है कि जिले में पदस्थ सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर दीपावली पर कानून व्यवस्था बनाये रखेंगे। रखने के निर्देश दिये गये हैं । आदेश में सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के पर्यवेक्षण का दायित्व शहरी क्षेत्र में अपर जिला दंडाधिकारी शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के मामले में अपर जिला दंडाधिकारी ग्रामीण को सौंपा गया है।


इस ख़बर को शेयर करें