9 जन शिक्षा केंद्र स्तरों मैं विद्यार्थियों की पुनः होगी आज से परीक्षा

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद- बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की गई कक्षा पांचवीं एवं आठवीं की परीक्षा में अनुत्तीर्ण एवं अनुपस्थित विद्यार्थियों को अवसर दिया जा रहा है। 3 जून से शुरू होने वाली पुन: परीक्षा में बहोरीबंद के 1353 विद्यार्थियों को शामिल होने का अवसर मिल रहा है। ये सभी विद्यार्थी विकासखण्ड के सरकारी प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों के हैं। इनमें कक्षा 5वीं के 518 विद्यार्थी एवं 8 वी के 835 विद्यार्थी शामिल हैं।सभी की परीक्षा उनके विकासखंड अंतर्गत 9 जन शिक्षा केन्द्र स्तर के विद्यालयों में आयोजित की जाएगी।
बहोरीबंद विकासखण्ड मैं  बाकल, सिहुंडी,कौड़िया,बहोरीबंद,कुआं, बचैया,देवरी, तेवरी व स्लीमनाबाद जन शिक्षा केंद्र है।

सभी विषयों की दे सकेंगे परीक्षा-

बीएसी अमित पांडेय ने बताया परीक्षा देने का अवसर अनुपस्थित एवं अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को मिलेगा!
कक्षा पांचवीं में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, एवं पर्यावरण की परीक्षा होगी। कक्षा आठवीं में हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान की परीक्षा ली जाएगी।
3 जून से 8 जून के बीच पुन: परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। 9 परीक्षा केंद्र जन शिक्षा केंद्र स्तर में निर्धारित हैं।
राज्य शिक्षा केंद्र के आदेशानुसार ग्रीष्मकालीन समय मे परीक्षा केंद्रों मे समुचित उपलब्धता रहे इसके लिये जन शिक्षा केंद्र प्रभारियों को निर्देशित कर दिया गया है!

इनका कहना है- प्रशांत मिश्रा बीआरसीसी बहोरीबंद

कक्षा 5 वी एवं 8 वी के अनुत्तीर्ण व अनुपस्थित विद्यार्थियों को एक अवसर दिया जा रहा है जिसके तहत 3 जून से परीक्षा होगी।
विकासखण्ड अंतर्गत कक्षा 5 वी व 8 वी मैं 1353 विद्यार्थी शामिल होंगे।
परीक्षा के लिए 9 परीक्षा केंद्र जन शिक्षा केन्द्र स्तर पर रहेंगे।


इस ख़बर को शेयर करें