जबलपुर मेडिकल से भागकर आई हाई रिस्क गर्भवती महिला को कटनी अस्पताल मे कराया गया भर्ती

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत तिहारी के आश्रित ग्राम छीता पहाड़ी निवासी जुगुनू आदिवासी हाई रिश्क गर्भवती थी जिसे समय पर उपचार मिल सके इस दिशा मे स्लीमनाबाद अस्पताल मे पदस्थ डॉ शिवम दुबे ने मानवता की मिशाल दिखाते हुए सही समय पर कटनी जिला अस्पताल मे भर्ती कराया!दरअसल उक्त महिला हाई रिस्क गर्भवती की श्रेणी मे थी जिसे गत दिनों कटनी जिला अस्पताल मे भर्ती किया गया लेकिन स्थिति ज्यादा गंभीर बनती देख जिला अस्पताल से उपचार के लिये जबलपुर मेडिकल रैफर कर दिया गया!लेकिन उक्त महिला ने कुछ कारणों के चलते अपनी बीमारी को नजरअंदाज करते जबलपुर मेडिकल से बस मे बैठकर शनिवार की शाम घर आ गई!
इसकी जानकारी आशा कार्यकर्ता को लगी तो इसकी सूचना तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्लीमनाबाद मे पदस्थ डॉ शिवम दुबे को दी गई!
जानकारी लगते ही डॉ शिवम दुबे ने रात 11 बजे पुलिस व अस्पताल स्टॉफ को लेकर उक्त महिला के घर पहुंचें!
उक्त महिला के घर पहुंचकर उसे बहुत  समझाया बुझाया!
उक्त महिला की बीमारी के बारे मे परिजनों को अवगत कराया ओर इलाज न कराने से महिला व बच्चे को होने वाले नुकसान से अवगत कराया!तब जाकर महिला व उसका पति उपचार कराने तैयार हुए!तब रात्रि मे ही हाई रिस्क गर्भवती महिला को लेकर स्लीमनाबाद अस्पताल लाये ओर उसका उपचार कर रविवार की सुबह 108 एम्बुलेंस से उपचार के लिये जिला अस्पताल भेजा!जहाँ महिला उपचाररत है व स्वस्थ है!डॉ शिवम दुबे ने बताया की मातृ मृत्यु दर पर कमी लाने का यह प्रयास है!उक्त महिला गरीब स्थिति की थी जिसे रात्रि का भोजन भी स्वयं के खर्चे से कराया गया ओर एक हजार रूपये भी आर्थिक सहायता के लिये दिए गए!

 


इस ख़बर को शेयर करें