सिंहुडी मे अग्नि दुर्घटना से मृत महिला के परिजनों को दी ई अनुग्रह राशि

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव कटनी/बहोरीबंद- बहोरीबंद तहसील के बाकल थाना अंतर्गत ग्राम सिंहुडी मे रविवार की रात घर में आग लगने से 80 वर्षीय महिला सरजू बाई पति स्वर्गीय विक्रमादित्य मिश्रा के मृत्यु के मामले मे सोमवार को जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार गौरव पाण्डेय और जनपद पंचायत के सीईओ अभिषेक कुमार ने मृतिका के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इस दौरान अधिकारियों ने मृतक महिला सरजू बाई के 55 वर्षीय पुत्र लवकुश को तात्कालिक सहायता के रूप मे पांच हजार रूपये की अनुग्रह राशि प्रदान की। साथ ही जनपद पंचायत की ओर से जनसहयोग करके अनाज आदि के लिए पांच हजार रूपये की राशि प्रदान की गई। अग्नि दुर्घटना में घर के गृहस्थी के सामान और कपडे आदि जल जाने की वजह से तीन जोडी साड़ी और तीन जोड़ी कुर्ता पैजामा भी परिजनों को प्रदान किये गए।

तहसीलदार गौरव पाण्डेय ने बताया कि अग्नि हादसे से घर के अंदर रखे ग्रहस्थी के सामान सहित कपडे आदि जल जाने की वजह से मृतिका के परिजनों को वस्त्र कपडे और अनाज के लिए राशि प्रदान की गई।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर अग्नि दुर्धटना के मामले का पंचनामा बना लिया गया है। साथ ही अग्नि दुर्घटना से मकान को हुई क्षति के लिए सहायता राशि और वृद्धा की मृत्यु पर उनके परिजनों को आपदा राहत राशि का प्रकरण भी तैयार किया जा रहा है। इसके लिए पोस्ट मार्टम रिपोर्ट प्रतिक्षित है।

पंचनामा की कार्यवाही के दौरान सिंहुडी के सरपंच रामकृष्ण पटेल, सचिव बेड़ी लाल और सहायक सचिव नीलम दुबे मौजूद रहे।

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें