5 वी व 8 वी कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू, जल्द जारी होगा परीक्षा परिणाम

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमनाबाद- 5 वी_8 वी की बोर्ड परीक्षा संपन्न होने के बाद राज्य शिक्षा केंद्र के दिशा निर्देशानुसार 5 वीं एवं 8वीं बोर्ड परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य भी शुरू हो चुका है।बहोरीबंद विकासखण्ड मुख्यालय मैं शासकीय महावीर उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है जहां उत्तरपुस्तिकाओ का मूल्यांकन कार्य शुरू हुआ।दूसरे विकासखण्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बहोरीबंद मूल्यांकन केंद्र मैं किया जा रहा है।
वही बहोरीबंद विकासखण्ड की 5 वी व 8 वी की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जिले के दूसरे विकासखण्ड मैं किया जा रहा है।5 वी व  8 वी उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के विकासखण्ड मूल्यांकन समन्वयक बीआरसीसी प्रशांत मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य शिक्षा केन्द्र के आदेशानुसार सोमवार से मूल्यांकन कार्य शुरू हो चुका है आगामी सप्ताह भर मैं उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूर्ण हो जायेगा।मूल्यांकन कार्य पूर्ण होते ही अंकों की फीडिंग की जाएगी।मूल्यांकन कार्य पूर्ण ओर अंको की फीडिंग कार्य पूर्ण होते ही जो राज्य शिक्षा केन्द्र के द्वारा तारीख तय की जाएगी ,उसमे 5 वी _8 वी का परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा।संभावना जताई जा रही है की 30 मार्च तक परीक्षा परिणाम जारी हो सकता है।राज्य शिक्षा केन्द्र के आदेशानुसार  उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन कार्य के लिए बीआरसीसी को मूल्यांकन समन्वयक बनाया गया था।साथ ही मूल्यांकन केन्द्र में मानव संसाधन की व्यवस्था बनाई गई। जिसमें एक मूल्यांकन केन्द्र प्रभारी, दो सहायक मूल्यांकन केन्द्र प्रभारी, एक स्ट्रांग रूम प्रभारी, मुख्य परीक्षक नियुक्त है।

 


इस ख़बर को शेयर करें