स्वच्छता से बीमारियां रहती है दूर,वातावरण रहता है साफ-स्वच्छ

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमनाबाद- स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय स्लीमनाबाद में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा गोद लिए ग्राम भेड़ा मैं सोमवार को स्वच्छता की अलख जगाने स्वच्छता अभियान चलाया गया।इस दौरान स्वयं सेवकों के द्वारा वृहद रूप पर साफ सफाई के लिए श्रमदान किया गया।स्वयं सेवकों ने श्रमदान के जरिये स्वच्छता का संदेश दिया।राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ रंजना वर्मा के द्वारा अभियान के तहत स्वच्छता से होने वाले फायदों के बारे मे बतलाया गया।कहा कि अपने घरों,मोहल्लों व गाँवो को साफ़ स्वच्छ रखना है।जिससे गांव का वातावरण साफ- स्वच्छ रहे।साफ-सफाई से बीमारियां नही फैलती है।साथ ही स्वय स्वयंसेवकों को स्वच्छता की गतिविधियों को अपने दैनिक जीवन में लागू कर समाज के साथ देश के विकाश में सहभागी बनने बनने को कहा।साथ ही स्वयंसेवकों को अनुशासन में रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए निर्देशित किया।वही स्वयंसेवकों द्वारा नारो एवं स्वच्छता संबंधी जानकारी देकर लोगों को अपने अपने घरों के आस पास सफाई रखने के साथ पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करने के लिए जागरूक किया।

मतदान को लेकर भी किया जागरूक-

डॉ शैलेंद्र जाट ने लोकसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों व ग्रामीणों को मतदान को लेकर जागरूक किया गया।कहा  कि लोकतंत्र के उत्सव मैं सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो।साथ ही मतदान करने का संकल्प दिलाया गया।

 


इस ख़बर को शेयर करें