सहकारी समिति लखनपुर में रजिस्टर में डीएपी की एंट्री लेकिन किसानों को नहीँ मिली डीएपी 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर, किसानों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर कृषि अधिकारियों ने आज बुधवार को सहकारी समिति लखनपुर क्रमांक 208 का निरीक्षण किया। इस दौरान अनुविभागीय कृषि अधिकारी मनीषा पटेल, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जी.एस. राठौर, कृषि विस्तार अधिकारी जया पालीवाल एवं समिति सेल्समैन इंद्रकुमार पटेल मौजूद रहे।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें।

रजिस्टर में एंट्री और किसानों को नहीं मिली डीएपी 

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास श्री एस. के. निगम के निर्देशों पर किए गए निरीक्षण में कृषि अधिकारियों द्वारा सहकारी समिति के रिकॉर्ड परमिट बंदी एवं बिक्री रजिस्टर की जाँच की गयी। जिसमें पाया गया कि सहकारी समिति द्वारा कृषक अजय पटेल एवं रामलाल पटेल के नाम पर 4 जुलाई को 20 बोरी डीएपी की एंट्री की गई है लेकिन उन्हें डीएपी प्रदान नहीं की है और न ही बिक्री रजिस्टर में डीएपी की इन्द्राज है।

अधिकारियों ने किसानों से की बात 

जाँच के दौरान कृषि अधिकारियों द्वारा किसानों को रैंडमली बंदी से प्रदान की गयी डीएपी एवं यूरिया का दूरभाष के माध्यम से संपर्क कर सत्यापन भी किया गया। जो विक्री रजिस्टर में सही पाया गया।

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें