1 माह से बंद पड़ा घरेलू ट्रांसफार्मर अंधेरे मैं रहने मजबूर ग्रामीण,विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा की तैयारी हो रही प्रभावित

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी/स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव ): तहसील क्षेत्र रीठी अंतर्गत कई गाँवो मैं विद्युत ट्रांसफार्मर खराब पड़े हुए जिससे ग्रामीणजन परेशान है।कही घरेलू तो कही कृषि ट्रांसफार्मर खराब पड़े है ,लेकिन उनका सुधारकार्य करवाने विद्युत विभाग कोई रुचि नही दिखा रहा है।ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत सुंगवा के आश्रित ग्राम मूरपार का सामने आया है।जहां विगत 1 माह से  घरेलू ट्रांसफार्मर बंद पड़ा है।जिससे लोगो को अंधेरे में रहने मजबूर होना पड़ रहा है।बिजली समस्या से प्रभावित ग्रामीणजनों ने युकां के नेतृत्व मैं गुरुवार को देवगांव पहुँचकर कनिष्ठ अभियंता को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौप ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की।ग्रामीण मकरन्दी यादव,कमल प्रसाद,किसन सेन,कोमल प्रसाद,सुजान यादव, हीरा लाल ने रामनारायण यादव ने बताया कि 1 माह से घरेलू ट्रांसफार्मर बंद पड़ा हुआ है।जिससे समूचा गांव अंधेरे मैं डूबा हुआ है।
शिकायत के बाबजूद भी विद्युत विभाग के द्वारा सुधारकार्य नही कराया जा रहा है।जिससे अंधेरे मैं रहने ग्रामीणों को मजबूर होना पड़ रहा है।रात्रि के समय जहरीले जीव जंतुओं,कीड़े मकोड़े निकलने का डर सता रहा है।वही बच्चों की पढ़ाई व्यवस्था भी प्रभावित होती है।

विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा की तैयारी हो रही प्रभावित-

घरेलू ट्रांसफार्मर खराब होने से जहां अंधेरे मैं रहने की मजबूरी तो बनी हुई ही है।वही विद्यार्थियों को सबसे ज्यादा समस्या से जूझना पड़ रहा है।फरवरी माह मैं 10 वी व 12 वी की बोर्ड परीक्षा होना है जिसको लेकर विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी मैं जुटे हुए है।जिससे विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने मे बिजली का न होना बड़ी समस्या है।
विद्यार्थियों के भविष्य से भी विद्युत विभाग के अधिकारी खिलवाड़ कर रहे है।विद्यार्थी चिमनी व लालटेन के सहारे परीक्षा की तैयारी कर रहे है।जिससे विद्यार्थियों का भविष्य भी
खराब हो रहा।यदि जल्द ही विद्युत समस्याओ का समाधन नही किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

तहसील क्षेत्र मे विद्युत व्यवस्था प्रभावित-

युकां विधानसभा अध्यक्ष मुकेश यादव ने बतलाया कि समूचे क्षेत्र मे विद्युत व्यवस्था चौपट है।घरेलू व कृषि ट्रांसफार्मर गांव-गांव खराब पड़े हुए है।साथ ही बिना रीडिंग के मनमाने तरीके से बिजली बिल भेजे जा रहे है।जिससे उपभोक्ता परेशान है।

 


इस ख़बर को शेयर करें