भक्तो के कष्ट हरने अवतरित होते है भगवान, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर झूमे श्रद्धालु,बरसाए फूल

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी/स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव ): खुल गए सारे ताले क्या बात हो गई, जब जन्मे कन्हैया वाह क्या बात हो गई। नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की। भगवान श्रीकृष्ण के प्राकट्य अवसर पर जब व्यासपीठ से यह भजन गूंजे तो समूचा वातावरण आनंद से भर गया। अवसर था ग्राम पंचायत राखी स्थित रमैया कुटी धाम मैं चल रहे श्रीराम महायज्ञ मैं कथा के चतुर्थ दिवस बुधवार का। इस मौके पर संत बनवारी दास जी महाराज  की मौजूदगी में जन्मोत्सव का कथा रस बरसा।
बालकृष्ण की सुंदर झांकी देख श्रद्धालु विभोर हो गए। जन्मोत्सव के खास अवसर के लिए कथा पांडाल को गुब्वारों और फूलों से सजाया गया। नन्हें मुन्हें बच्चे भी कृष्ण रूप में श्रद्धालुओं को लुभा रहे थे। वसुदेव जब डलिया में बाल कृष्ण को डलिया में लेकर निकले तो उनकी एक झलक पाने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ मच गई। श्रद्धालु कृष्णभक्ति में विभोर होकर नाच उठे।
कथा वाचक पंडित रमाकांत पौराणिक ने कहा कि जीव जीवन भर अहंकार में जीता है, लेकिन जब अंत समय निकट आता है तो उसे भगवान याद आते हैं। जीवन भर किए गए पाप अंत समय की गुहार से नहीं कट सकते, इसलिए प्रतिपल भगवान का सुमिरन करते रहे, जिससे आप पाप कर्मों की ओर नहीं बढ़ेंगे और सत्कर्मों की प्रेरणा मिलती रहेगी। वामन भगवान की कथा सुनाते हुए उन्होंने कहा कि तीन पग यानि धर्म, अर्थ काम हैं, यदि इनका ठीक प्रकार से निवर्हन हो गया तो मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है। राजा बलि के दान से प्रसन्न होकर भगवान वामन ने जब वरदान देने को कहा तो बलि ने कहा कि भगवन आते जाते बस आपके दर्शन हो जाएं, मुझे और कुछ नहीं चाहिए, इस तरह बलि ने भगवान को अपना द्वारपाल बना लिया। बलि बाद में इंद्र बनकर इंद्र के सिंहासन पर विराजमान हुए। अर्थात भगवान की कृपा जब मिलती है तो संसार के सारे सुख भक्त की झोली में आ जाते हैं।

संत बनवारी दास महाराज की हुई भव्य अगवानी पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद-
कथा के चौथे दिवस बुधवार को भरभरा आश्रम संत 1008 बनवारी दास जी महाराज पधारे।
जिनकी अगवानी श्रद्धालुओं ने की।
संत बनवारी दास जी महाराज की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया गया।
इस बीच तेरे द्वार खड़ा रे भगवान भगत भर दे रे झोली गीत की धुन पर संत बनवारी दास जी महाराज सहित श्रद्धालु झूम उठे।
सायंकालीन आरती कर कथा को विश्राम दिया गया।

इस दौरान यज्ञाचार्य मनेंद्र तिवारी, भजन गायक सतेंद्र त्रिपाठी, जनपद सदस्य महेंद्र हळदकार, सरपंच नम्रता आकाश नायक,अजय नायक,जगदीप सिंह,अखिलेश हळदकार, संदीप यादव,राजाराम नायक,अंबर नायक,राममिलन नायक,केशव हळदकार सहित बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।

तुलादान कार्यक्रम आज-
राखी स्थित रमैया कुटी धाम मैं चल रहे श्रीराम महायज्ञ मैं शुक्रवार को संत बनवारी दास जी महाराज का तुलादान किया जाएगा।
जिसमे समिति ने सभी धर्मप्रिय जनो से पहुँचने का आग्रह किया है।


इस ख़बर को शेयर करें