सड़क पर बारात से जाम,कान फोड़ू डीजे कर रहे आचार संहिता का खुलेआम उल्घ्घन
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद: तहसील मुख्यालय स्लीमनाबाद के मुख्य तिराहा सहित अन्य मार्गो पर रात्रि के समय चलना मुश्किल हो गया है। सडक़ किनारे पसरे दुकानदारों के अतिक्रमण, जगह-जगह लग रहे हाट बाजारों की परेशानियों से जहां दिन भर जाम लगता है तो वहीं रात के वक्त बिना पार्किंग के विवाह घरों के कारण पूरा सड़क मार्ग जाम हो जाता है। विवाह घरों में पार्किंग न होने के कारण जहां वाहन सड़क के किनारे खड़े कर दिए जाते हैं तो वहीं सडक़ पर बेफिक्र होकर नाचती बारातें भी घंटों तक मार्ग को जाम रखती हैं। इतनी ही नहीं कानफोडू डीजे रात 10 बजे के बाद भी धडल्ले से बजाए जा रहे हैं।जो की वर्तमान मैं आचार संहिता का खुलेआम उल्घघन है।
लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा कोई कारवाई नही की जा रही है।
मैरिज गार्डन संचालक नही कर रहे नियमों
का पालन_
स्लीमनाबाद मैं हर वर्ष विवाह घरों की संख्या बढ़ती जा रही है और मुख्य सडक़ों के साथ ही गलियों में भी विवाह घर व गार्डन संचालित हो रहे हैं। जहां पर न तो वाहनों को खडा करने के लिए पार्किंग है और न ही कचरा आदि का प्रबंधन किया जा रहा है।
स्लीमनाबाद तहसील मुख्यालय मैं नियम विरूद्ध मैरिज गार्डन संचालित किए जा रहे हैं। सभी मनमाने तरीके से संचालित विवाह घरों पर प्रशासन की कार्रवाई मात्र नोटिस थमाने तक ही सीमित है। जिसका फायदा उठाकर विवाह घरों के संचालक नियमो का पालन किए बिना मोटी कमाई करने में जुटे हैं।
क्योंकि स्लीमनाबाद व बहोरीबंद तहसील मुख्यालय मैं आधा दर्जन मैरिज गार्डन संचालित है जो किसी भी मानकों को पूरा नहीं कर रहे है। वहीं अधिकारियों द्वारा इन पर कोई ठोस कार्रवाई भी नहीं हो सकी।
इनका कहना है_ राकेश चौरसिया एसडीएम बहोरीबंद
बहोरीबंद विकासखंड में संचालित मैरिज गार्डनों का निरीक्षण कर जांच की जाएगी।
जिन भी मैरिज गार्डनो नियमो की अनदेखी मिलेगी उनके खिलाफ कारवाई प्रस्तावित की जायेगी।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।