ग्रीष्मकालीन फसलों को कीट व्याधि से बचाने किया जा रहा ड्रोन प्रोजेक्ट से दवा छिड़काव

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : बहोरीबंद विकासखंड क्षेत्र मै खेती से अपनी आय को बढ़ाने व सशक्त बनने कृषक वर्ष की तीसरी ग्रीष्मकालीन फसल की खेती भी कर रहे है।इस वर्ष बहोरीबंद विकासखंड मै 6 हजार हैक्टेयर मैं ग्रीष्मकालीन मूंग व उडद की बोवनी की गई है।जो कि गत वर्ष के लक्ष्य से 2 हजार हैक्टेयर ज्यादा है।कृषि विभाग के द्वारा विकासखंड के सैकड़ा भर किसानों को बीज ग्राम योजना के तहत मूंग व उडद बीज प्रदाय किया गया।जिसके तहत खेतो मैं मूंग व उडद क्लस्टर प्रदर्शन किया गया।

जिले की पहली महिला ड्रोन पायलट ड्रोन से कर रही दवा छिड़काव

ग्रीष्मकालीन फसल को कीट व्याधि रोगों से बचाने कृषि विभाग के द्वारा ड्रोन के तहत दवा छिड़काव किया जा रहा है।
खाद्य एवम पोषण सुरक्षा योजना के तहत ग्राम कूडन मै ग्रीष्मकालीन मूंग क्लस्टर प्रदर्शन कृषक सचिन पौराणिक के खेत मैं किया गया। ड्रोन द्वारा पौध संरक्षण औषधि  का छिड़काव करवाया गया।  तकनीकी सलाहकार कृषि विस्तार अधिकारी विनीत कुमार तथा ड्रोन पायलट कंचन दुबे के द्वारा कीट व्याधि से मूंग फसल को बचाने दवा छिड़काव किया गया।एसएडीओ आर के चतुर्वेदी ने जानकारी देते बताया कि वर्ष 2024-25 में 5 हजार हेक्टेयर मैं रकवे की फसलों में ड्रोन द्वारा पौध संरक्षण औषधि व कीट- व्याधि  व खरपतवार नाशी के छिड़काव कराने का लक्ष्य खंड- स्तर पर निर्धारित किया गया है।जिसका वित्तीय भार लाभान्वित कृषको द्वारा 200 रूपये व इफको द्वारा 100 रूपये प्रति एकड़ रकबे की दर से वहन किया जाएगा।


इस ख़बर को शेयर करें