हाइवे पर ब्लैट स्पॉट चिन्हित कर भूल गए जिम्मेदार,आएदिन हो रही सड़क खून से लाल 

इस ख़बर को शेयर करें

The road is turning red with blood every day:हाइवे पर आएदिन होने वाले हादसों से जिम्मेदार सबब नहीं ले रहे हैं, जबकि जिम्मेदारों ने हाइवे के इन स्थानों को ब्लैट स्पॉट चिन्हित कर दिया है, लेकिन  व्यवस्थित करना भूले गए नतीजन आएदिन हाइवे सड़क खून से लाल हो रही है और लोग अकाल मृत्यु के शिकार होकर काल के गाल में शमा रहे हैं,

आए दिन सड़कों पर बह रहा लहू 

रीवा नागपुर राष्ट्रीय फोरलेन राजमार्ग में लगातार हो रही सड़क हादसों के चलते एन एच आई ने ब्लैक स्पॉट तो निश्चित कर दिए लेकिन इन स्थानों पर दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने उचित कदम न उठाए जाने के कारण आए दिन सड़कों पर लहू बह रहा है।

यहां होते हैं ज्यादा हादसे 

वहीँ जबलपुर की सीमा में खजरी खिरिया चौराहा, इससे आगे महराजपुर एंट्री प्वाॅइंट पर, उससे आगे सिहोरा खितौला एंट्री पॉइंट, गाँधीग्राम, स्लीमनाबाद, तेवरी, ऐसे अन्य कई चिन्हित स्थान है जहाँ पर हाईवे पर ज्यादा हादसे हो रहे हैं। इन हादसों वाले हाईवे तिराहों और चौराहों पर आलम यह है कि हर माह किसी न किसी की दुर्घटना में जान जा रही है। इन स्थानों में शुमार सिहोरा खितोला एंट्री पॉइंट मैं आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटना में न जाने कितने लोग अपनी जान गंवा चुके ।सड़क हादसो के बने उक्त डेंजर जोन, पर अंडर व्हीकल पुल का निर्माण बैठकों में चर्चा तक सीमिति रह गया है।

क्या है हादसों की बजह?

फोरलेन हाईवे पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते । हाइवे पर ब्लैट स्पॉट चिन्हित कर व्यवस्थित करना भूले गए हैं। फोरलेन हाइवे पर आए दिन हो रहे हादसे के बावजूद इसके जिम्मेदार इन हादसों से सबक नहीं ले रहे हैं। हाइवे पर कुछ जगहों को छोड़ दे तो ज्यादातर डेंजर प्वाइंट पर न तो संकेतक लगाए गए हैं और न ही क्रॉसिंग पर गति अवरोधक निर्मित किए गए हैं। सिहोरा खितोला एंट्री पॉइंट पर बायपास में मोड़ के पास खितोला सिहोरा से हाईवे पर जाने वाले वाहन सीधे मुख्य मार्ग पर आ जाते हैं जिसके कारण आए दिन हाइसे हो रहे हैं। उक्त डेंजर पॉइंट पर ना तो उचित संकेतक लगाए गए हैं और ना ही उचित प्रकाश व्यवस्था है।बढ़ते हादसों को लेकर एनएचएआई ने सर्वे कर एक प्रपोजल बनाया था लेकिन दृढ़ इच्छा शक्ति की कमी के चलते प्रपोज कागजों तक सीमित रह गया

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें